राज्य

Major reshuffle in Rajasthan prison department | राजस्थान कारागार विभाग में 34 अधिकारियों का…

राजस्थान सरकार ने शनिवार को कारागार विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 34 अधिकारियों का तबादला और पदोन्नति की है। यह पहली बार है जब एक साथ इतने बड़े पैमाने पर जेल अधीक्षक, उप अधीक्षक और जेलरों का ट्रांसफर किया गया है।

.

मोनिका अग्रवाल को डीआईजी जेल रेंज जयपुर से डीआईजी जेल मुख्यालय जयपुर लगाया गया। सुमन मालीवाल अधीक्षक सेंट्रल जेल बीकानेर को पदोन्नति पर डीआईजी जेल रेंज जयपुर, अधीक्षक सेंट्रल जेल कोटा राजेन्द्र कुमार को पदोन्नति पर डीआईजी जेल रेंज उदयपुर, अधीक्षक सेंट्रल जेल जयपुर राकेश मोहन शर्मा को पदोन्नति पर डीआईजी जेल रेंज जोधपुर पदस्थापित किया गया है।

सेंट्रल जेल अधीक्षक स्तर पर पदस्थापन पदोन्नति पर आर अनंतेश्वर को अधीक्षक सेंट्रल जेल अजमेर, शिवेंद्र कुमार शर्मा को सेंट्रल जेल अलवर, प्रमोद सिंह को सेंट्रल जेल जयपुर, भैरु सिंह राठौड़ को सेंट्रल जेल कोटा, महावीर प्रसाद मीणा को सेंट्रल जेल श्रीगंगानगर और प्रशासनिक आधार पर अभिषेक शर्मा को सेंट्रल जेल बीकानेर नियुक्त किया गया है।

जिला जेल अधीक्षक स्तर पर बदलाव वैभव भारद्वाज को अधीक्षक जिला जेल जयपुर, पदोन्नति पर निरंजन शर्मा को जिला जेल झालावाड़, नरेंद्र स्वामी को जिला जेल चित्तौड़गढ़, योगेश तेज़ी को जिला जेल हनुमानगढ़, जयवर्धन सिंह को जिला जेल टोंक, पृथ्वी सिंह कविया को जिला जेल बारां, पारस मल को विशेष सेंट्रल जेल श्यालावास, सम्पति को जिला जेल सवाई माधोपुर, इन्द्र कुमार को जिला जेल सीकर, सुरेश मीणा को जिला जेल बांसवाड़ा, सौरभ स्वामी को जिला जेल प्रतापगढ, सुमन कुमारी मीणा को जिला जेल धौलपुर और शैलेन्द्र फौजदार को अधीक्षक जिला जेल भीलवाड़ा नियुक्त किया गया है।

उप अधीक्षक स्तर पर पदोन्नति मुक्ति यादुवंशी उप अधीक्षक जिला जेल दौसा को उप अधीक्षक महिला सुधारगृह जयपुर, पदोन्नति पर सरोज बिश्नोई जेलर महिला सुधारगृह जयपुर को उप अधीक्षक जेल मुख्यालय जयपुर, जेलर जगदीश प्रसाद पूनिया को जेल प्रशिक्षण संस्थान अजमेर, रोहित कौशिक को सेंट्रल जेल कोटा, रमाकांत शर्मा को जेल मुख्यालय जयपुर, राजेश योगी को जिला जेल चूरू, रामकिशन मीणा को जिला जेल करौली, राज महेन्द्र को जिला जेल नागौर, सुमेर सिंह गुर्जर को सेंट्रल जेल जयपुर,श्रीमोहन मीणा को सेंट्रल जेल उदयपुर और विल्सन शर्मा को पदोन्नति पर उप अधीक्षक जेल मुख्यालय जयपुर पदस्थापित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button