राज्य

Organizing Gaushala Cooperation Council in Jaipur | जयपुर में गौशाला सहयोग परिषद का आयोजन:…

कार्यक्रम में गृह राज्य एवं गोपालन मंत्री जवाहर सिंह बेढम मुख्य अतिथि रहे।

जयपुर के टोंक रोड सांगानेर स्थित पिंजरापोल गोशाला में शनिवार को अखिल भारतीय गोशाला सहयोग परिषद की ओर से संत आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गृह राज्य एवं गोपालन मंत्री जवाहर सिंह बेढम मुख्य अतिथि रहे।

.

मंत्री बेढ़म ने संतों की उपस्थिति में गोमाता का पूजन किया। उन्होंने देश को विदेशी षड्यंत्रों से बचाने और राजस्थान को जैविक राज्य बनाने की कामना की। डॉ. अतुल गुप्ता और मोनिका गुप्ता के नेतृत्व में गौसेवकों ने मंत्री का स्वागत किया।

कार्यक्रम में जैविक खेती को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया। साथ ही महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को सरकार की प्राथमिकता बताया।

काल भैरव पूजा और यज्ञ

समारोह में प्रकाश दास महाराज, राघवाचार्य महाराज समेत कई संतों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ काल भैरव आराधना की। विश्व शांति के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने काल भैरव भगवान की पूजा-अर्चना की और हवन में आहुतियां दीं।

कार्यक्रम में गोमाता को हरा चारा, सब्जियां और ड्राई फ्रूट्स खिलाए गए। पीपल का वृक्षारोपण कर वैदिक रीति से पूजन किया गया। महिलाओं के साथ विशेष टॉक शो में मंत्री बेढम ने कहा कि भारत का किसान गोपालन और जैविक खेती के बिना अधूरा है। उन्होंने जैविक खेती को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया। साथ ही महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को सरकार की प्राथमिकता बताया।

राष्ट्रगान से आरंभ और समापन

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई और राष्ट्रगान के साथ ही समारोह का समापन किया गया।प्रदेशभर से आए गोभक्तों और श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर मंत्री जवाहर सिंह बेढम को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button