इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में तारा सुतारिया गिराती हैं बिजलियां, देखें ग्लैमरस फोटोज

तारा सुतारिया टीवी इंडस्ट्री से एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद अपने मेहनत और टैलेंट से उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. फिल्मी पर्दे के साथ–साथ वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं
अपने हर एक लुक से अदाकारा फैंस को दीवाना बना लेती हैं. चाहे देसी हो या मॉडर्न उनका हर एक लुक बिल्कुल टॉप नॉच रहता है. सोशल मीडिया पर हर बार ही वो अपने ग्लैमरस लुक्स से फैंस को अपना मुरीद बना लेती हैं.
इस वायरल तस्वीर में एक्ट्रेस ने बहुत ही ग्रेसफुली साड़ी कैरी किया है. इस लुक में तारा सुतारिया बला की खूबसूरत लग रही हैं. पर्ल चोकर और लाइट ईयररिंग्स के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया है. इस तस्वीर पर फैंस ने भरभर के लाइक्स और कॉमेंट्स किए हैं.
तारा सुतारिया ने बतौर सिंगर और टेलीविजन एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी. 2010 में उन्हें डिज्नी चैनल के शो ‘बिग बडा बूम’ में देखा गया था. इसके अलावा वो ‘बेस्ट ऑफ लक निक्की’ और ‘ओय जस्सी’ जैसे शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
इसके बाद उन्होंने 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के जरिए बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यूटेंट के फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. इसके बाद उन्होंने लगातार कई हिट फिल्मों में काम किया जिसमें ‘मरजावां’, ‘हीरोपंती 2’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ जैसी फिल्म्स शामिल हैं.
आजकल वो प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें एक फोटो में उन्हें बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के संग रोमांटिक पोज देते हुए देखा गया. इस वायरल तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है और फैंस इस प्यारी सी जोड़ी पर प्यार बरसाते नहीं थक रहे हैं.
इसके बाद उनकी फिल्म ‘अपूर्वा’ 2023 में रिलीज हुई जहां उन्होंने दमदार परफॉर्मेंस का प्रदर्शन किया. फिल्म को ऑडियंस ने बहुत सराहा और तारा सुतारिया के एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई थी. हाल ही में एपी ढिल्लों संग एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया.
Published at : 30 Aug 2025 08:05 PM (IST)