रोहित शर्मा के भविष्य पर होगा फैसला! फिटनेस टेस्ट के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे 6 खिलाड़ी;…

एशिया कप शुरू होने से पहले 6 भारतीय क्रिकेटर बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंच गए हैं. बीसीसीआई खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर बहुत सख्त हो गया है. रोहित शर्मा समेत 6 भारतीय खिलाड़ी फिटनेस परीक्षण के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा भी पिछले दिनों अपनी फिटनेस टेस्ट को लेकर चर्चा का विषय बने रहे हैं.
पहले खिलाड़ियों का डेक्सा स्कैन करवाया जाएगा, जो हड्डियों की जांच के लिए करवाया जाता है. इसके साथ ही प्लेयर्स का ब्लड टेस्ट भी होगा. सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल जल्द एशिया कप के लिए दुबई रवाना हो जाएंगे, लेकिन उससे पहले वो फिटनेस जांच के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंच गए हैं. वहीं भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी जांच के लिए बेंगलुरु आ गए हैं.
बताया जा रहा है कि जांच रविवार से शुरू हो सकती है, सबकी नजरें रोहित शर्मा पर टिकी होंगी. यह फिटनेस परीक्षण ‘हिटमैन’ के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज अब ज्यादा दूर नहीं है. कहीं ना कहीं ये फिटनेस टेस्ट बहुत हद तक साफ कर देगा कि रोहित शर्मा 2027 ODI वर्ल्ड कप के प्लान में रहेंगे या नहीं.
सामने आई रिपोर्ट अनुसार विराट कोहली को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि अनुबंध के मुताबिक नया सीजन शुरू होने से पहले खिलाड़ियों को फिटनेस की जांच करवानी होगी. जल्द होने वाला ये टेस्ट COE को यह समझने में मदद करेगा कि खिलाड़ियों की फिटनेस में कहां कमी है और उन्हें किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है.
BCCI हाल ही में ब्रोंको टेस्ट लेकर आया है, जिसमें खिलाड़ियों को 20 मीटर, 40 मीटर और 60 मीटर की शटल रनिंग करनी होती है. प्लेयर्स को ऐसे 5 सेट करने होते हैं, जिनमें उन्हें 6 मिनट के भीतर 1200 मीटर की दूरी तय करनी होगी है. दिलचस्प बात ये है कि इन 5 सेट को पूरा करने के बीच उन्हें आराम के लिए कोई ब्रेक नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
मोहम्मद शमी और हसीन जहां की पहली मुलाकात की इनसाइड स्टोरी, जानें कैसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी