बिजनेस

Anant Ambani का Big Bang: दुनिया की सबसे बड़ी Giga Factory का ऐलान!| Paisa Live | Anant…

Reliance Industries की 2025 की वार्षिक आम बैठक (AGM) में पहली बार अनंत अंबानी ने मंच संभाला और अपने विज़न से सबको चौंका दिया। उन्होंने साफ किया कि अब Reliance का अगला अध्याय स्वच्छ ऊर्जा, भविष्य की तकनीक, और दुनिया की सबसे बड़ी गीगा फैक्ट्रियों के निर्माण पर केंद्रित होगा। अनंत अंबानी ने घोषणा की कि कच्छ, गुजरात में Reliance दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल-साइट सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट बना रहा है, जो 5,50,000 एकड़ में फैला होगा – यह क्षेत्रफल सिंगापुर से भी तीन गुना बड़ा है! यह प्रोजेक्ट भारत की लगभग 10% बिजली जरूरत को पूरा करने की क्षमता रखेगा। सिर्फ इतना ही नहीं, जामनगर में Reliance का नया Dhirubhai Ambani Giga Energy Complex तैयार हो रहा है, जो Tesla की गीगाफैक्ट्री से चार गुना बड़ा होगा। यह फैक्ट्री 44 मिलियन वर्गफुट में फैली होगी और इसके निर्माण में 3.4 मिलियन क्यूबिक मीटर कंक्रीट, 7 लाख टन स्टील और 1 लाख किलोमीटर केबल का इस्तेमाल होगा — जो स्केल में 100 Eiffel Towers के बराबर है! अनंत अंबानी ने यह भी बताया कि पिछले 3 सालों में Reliance ने 10 मिलियन गीगाजूल एनर्जी सेव की है, और कंपनी का फोकस अब ग्रीन फ्यूल और स्वच्छ ऊर्जा समाधान पर है। उन्होंने स्पष्ट कहा, “हम भविष्य की टेक्नोलॉजी में निवेश जारी रखेंगे।” Reliance अब सिर्फ एक कंपनी नहीं, बल्कि भारत के ग्रीन फ्यूचर की रीढ़ बनने जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button