एशिया कप से पहले कहां घूम रहे हैं विराट कोहली? सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने इस शहर में किया स्पॉट

Virat Kohli Roaming Before Asia Cup: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. विराट ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले लिया. कोहली टीम इंडिया के लिए अब केवल वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं. वहीं इस बार एशिया कप 2025 वनडे की जगह टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है. इस वजह से विराट एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं है. ऐसे में विराट कोहली की न्यूयॉर्क शहर से एक फोटो सामने आई है.
कहां घूम रहे हैं विराट कोहली?
विराट कोहली आखिरी बार मैदान पर आईपीएल 2025 में क्रिकेट खेलते नजर आए थे. विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रजत पाटीदार की कप्तानी में पहला आईपीएल टाइटल जीता. इसके बाद कई बार विराट कोहली की लंदन में घूमते हुए तस्वीरें वायरल हो गईं. वहीं अब कोहली न्यूयॉर्क शहर में घूम रहे हैं. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शिवन पाटले ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ फोटो शेयर की है और इस फोटो के कैप्शन में बताया है कि न्यूयॉर्क सिटी में घूमते हुए उनकी मुलाकात विराट कोहली से हुई.
कब होगा विराट कोहली का अगला मैच?
विराट कोहली टी20 और टेस्ट क्रिकेट से तो संन्यास ले चुके हैं लेकिन वनडे में अभी भी खेल रहे हैं. भारतीय टीम एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलने जाएगी. ये सीरीज 19 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच खेली जाएंगी. इसी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में विराट कोहली खेलते नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें
VIDEO: नीतीश राणा ने जड़ दिए 15 छक्के, सिर्फ इतने गेंदों पर बनाया शतक, बीच मैदान में हो गई मारपीट