राज्य

27.57 lakhs cheated in the name of selection in Patwari recruitment | पटवारी भर्ती में सिलेक्शन…

पकड़ा गया ठगी करने वाला मुख्य आरोपी राकेश कुमार चौपड़ा।

सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पटवारी भर्ती में नौकरी लगवाने के नाम पर 27.57 लाख की ठगी करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 2 साल से फरार था। वहीं, मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।

.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अक्टूबर 2023 को शिकायतकर्ता विजेंद्र सिंह (30) निवासी गुडागोडजी (झुंझुनू) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि आरोपी राकेश चौपड़ा ने पटवारी भर्ती में सिलेक्शन करवा कर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। जिसके बाद उनसे 27.57 लाख रुपए ले लिए। राकेश ने 24.30 लाख कैश और बाकी पैसे ताराचंद कुड़ी के खाते में फोनपे के जरिए ट्रांसफर करवाए। इसके बाद न तो नौकरी लगी, न ही पैसा वापस मिला।

पैसे मांगने पर राकेश ने किडनैप करने और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी। जिसके बाद इस मामले में मुख्य आरोपी राकेश कुमार चौपड़ा (29) को गिरफ्तार किया है। आरोपी सीकर जिले के खंडेला क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं, इससे पहले राकेश के साथी ताराचंद को 26 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button