राज्य

Woman dies after being hit by a train | ट्रेन में चढ़ रही महिला का पैर फिसला, मौत: उदयपुर जा रही…

हादसे के बाद महिला की बॉडी को मोर्च्युरी में रखवाया

भीलवाड़ा में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान स्लिप होने से एक महिला अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई और मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शनिवार शाम को मंडल रेलवे स्टेशन पर हुआ। हादसे के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

.

महिला की बॉडी को निकलती मेडिकल टीम

मांडल स्टेशन नगर निवासी बीना देवी (46) पत्नी मदन बरमुंडा ट्रेन की चपेट में आने से मौत का हो गईं। बीना अपने बेटे के साथ ट्रेन से अपने ममेरे भाई की तबीयत पूछने उदयपुर जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी ओर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान बीना ट्रेन की चपेट में आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हादसे के बाद बड़ी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हुई

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और मांडल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।पुलिस ने महिला के शव को मांडल मॉर्च्युरी में रखवाया है।हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।

क्रेडिट: जितेंद्र सिंह गौड़, मांडल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button