राज्य
Baba Khatushyam will not give darshan for 43 hours | 43 घंटे बाबा खाटूश्याम के नहीं देंगे…

सितंबर महीने के पहले वीकेंड पर यदि आप खाटूश्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। तो यह खबर आपके काम की है। इस बार महीने के पहले वीकेंड पर 43 घंटे तक मंदिर में दर्शन बंद रहेंगे। चंद्रग्रहण और बाबा खाटूश्याम का तिलक होने के चलते मंदिर कमेटी ने यह
.
मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण और 8 सितंबर को बाबा का तिलक होने के कारण 6 सितंबर की रात 10 बजे से 8 सितंबर की शाम 5 बजे तक मंदिर में दर्शन बंद रहेंगे। इस समयावधि के बाद ही भक्त मंदिर में दर्शन करने के लिए आए।
बता दें कि हर अमावस्या के बाद और विशेष पर्वों पर बाबा का तिलक किया जाता है। ऐसे में मंदिर को कई घंटे के लिए बंद रखा जाता है। बता दें कि बाबा खाटूश्याम मंदिर में हर साल करोड़ों भक्त दर्शन करने के लिए आते हैंi