राज्य

Evidence of fraud of Rs 25 lakh found in 3 mobiles/Bharatpur/Deeg/Pahadi Police Station/Cyber…

3 साइबर ठगों से मिले 3 मोबाइल में मिले 25 लाख की ठगी के सबूत।

डीग जिले के पहाड़ी थाना पुलिस ने 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के तीन मोबाइलों में 25 लाख की ठगी के सबूत मिले हैं। इसके अलावा 3 फर्जी सिम भी जब्त की गई हैं। आरोपी पुराने सिक्के और नोट बेचने का सोशल मीडिया पर विज्ञापन डालते थे। जो लोग उन्ह

.

पहाड़ की तलहटी में बैठकर कर रहे थे साइबर ठगी

पहाड़ी थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि कल 29 अगस्त की देर शाम मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि नीमली पहाड़ की तलहटी में एकांत जगह पर बैठकर कुछ साइबर ठग साइबर ठगी कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जिसके बाद घेराबंदी कर तीन साइबर ठगों को पकड़ा गया।

3 मोबाइल में 25 लाख की ठगी के सबूत

आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम वसीम निवासी धौलेट थाना पहाड़ी, आसिफ निवासी खरबड़ थाना पहाड़ी आदिल निवासी खरबड़ थाना पहाड़ी होना बताया। तलाशी के दौरान आरोपी से 3 मोबाइल और 3 फर्जी सिम जब्त की गई हैं। जब आरोपियों के मोबाइल चेक किए तो, तीनों फोन से करीब 25 लाख की ठगी होना पाया गया है।

पुराने सिक्के और नोट बेचने के नाम पर कर रहे थे ठगी

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी के मोबाइलों में फर्जी सिम डालकर पुराने सिक्के और नोट बेचने के फर्जी विज्ञापन डालते हैं। जिसके बाद जो लोग उन्हें खरीदने के लिए संपर्क करते हैं तो, वह उन्हें झांसे में लेकर ठगी कर लेते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button