राज्य

Two accused wanted in dummy candidate case arrested | डमी कैंडिडेट केस में वांछित दो आरोपी…

एसओजी द्वारा गिरफ्तार दोनों आरोपी।

स्कूल व्याख्याता भर्ती में डमी कैंडिडेट बैठकर दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने और डमी कैंडिडेट बैठाने के दो आरोपियों को एटीएस-एसओजी ने जोधपुर के भोपालगढ़ से गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी वीके.सिंह ने बताया कि डालूराम मी

.

जेठानी की जगह दी थी परीक्षा

स्कूल व्याख्याता (हिन्दी )भर्ती परीक्षा 2022 डालूराम मीणा ने अपनी भाभी रेखा मीणा के स्थान पर अपनी पत्नी मौसम मीणा को डमी कैंडिडेट के रूप में बैठाकर परीक्षा दिलवाई थी। इस प्रकार मौसम मीणा द्वारा अपनी जेठानी रेखा मीणा के स्थान पर स्कूल व्याख्याता (हिन्दी) भर्ती परीक्षा वर्ष 2022 में डमी कैंडिडेट के रूप में बैठकर परीक्षा दी थी। इससे सम्बन्धित केस में पुलिस थाना एसओजी जयपुर में दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में दोनों वांछित एवं फरार चल रहे थे। डालूराम मीणा का न्यायालय द्वारा 37 पुलिस एक्ट का गिरफ्तारी वारण्ट भी जारी किया गया था ।

डालूराम इंस्पेक्टर भर्ती में डमी कैंडिडेट बैठाने के मामले में हो चुका गिरफ्तार एसओजी के अनुसार डालूराम मीणा पूर्व में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में स्वयं के स्थान पर डमी कैंडिडेट बैठाकर चयनित हुआ था। इस में वह मुकदमा नम्बर 02/2024 पुलिस थाना एसओजी जयपुर में गिरफ्तार हुआ था। इसी केस में डालूराम की पूछताछ से ही एस.आई. भर्ती परीक्षा वर्ष 2021 में हुए पेपर लीक का खुलासा हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button