Youth was attacked with a knife in Keshoraipatan Bundi Rajasthan | केशोरायपाटन में युवक पर चाकू…

केशोरायपाटन पुलिस ने युवक पर चाकू से हमला करने के आरापियों को गिरफ्तार किया।
केशोरायपाटन पुलिस ने युवक पर चाकू से हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नुरूद्दीन और सरफराज को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
.
घटना 11 अगस्त की है। केशोरायपाटन निवासी मोहम्मद असद मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार चार लोगों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों में नुरूद्दीन, सरफराज, मुसतकीम और अब्दुल खलील शामिल थे। हमले में युवक के कंधे और हाथ पर गंभीर चोटें आईं। आरोपी नदी के रास्ते से फरार हो गए।
एसएचओ हंसराज मीणा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। गिरफ्तार आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन की जांच की गई। अभी दो अन्य आरोपी जिगर और मुस्तकीम की तलाश जारी है। नुरूद्दीन और जिगर पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। पुलिस शेष आरोपियों की गिरफ्तारी और अन्य पहलुओं को लेकर पूछताछ कर रही है।