Box Office: इन 5 सीक्वल्स से बॉक्स ऑफिस होगा गुलजार, इनमें से एक ने वरुण धवन को दिलाई थी अलग…

2025 में अब तक कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजाया. कई फिल्मों इस साल रिलीज हुई जिनमें से कुछ ही दर्शकों के जहन में अपना घर कर गई है. इसी तरह पहले भी कई फिल्में रिलीज हुई थी जिन्हें दर्शकों ने बहुत पसंद किया था और अब वो इनके सीक्वल का वेट कर रहे हैं.
तो आपके लिए खुशखबरी हैं क्योंकि आपके टेस्ट और आपके जॉनर को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर कई हिट फिल्में अपने सीक्वल के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली हैं. यहां देखें इन फिल्मों की लिस्ट.
इन सीक्वल से दोगुना हो जाएगा एंटरटेनमेंट का लेवल
बॉलीवुड की बड़ी हिट फिल्मों का सीक्वल रिलीज होने वाला है जिसमें आपको रोमांच, थ्रिल, एक्शन और कॉमेडी का तगड़ा कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. इन फिल्मों में कई बड़े स्टार्स भी नजर आने वाले हैं. इन फिल्मों की चर्चा अब जोरों शोरों से की जा रही हैं. बॉलीवुड के 5 अपकमिंग सीक्वल्स के लिस्ट कुछ इस प्रकार हैं-
1. बागी 4
टाइगर श्रॉफ को मोस्ट अवेटेड फिल्म बागी 4 को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है. फैंस अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर ने ही फैंस का एक्साइटमेंट लेवल दुगना कर दिया है. आपको बता दें इस फिल्म में संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. बागी फ्रेंचाइजी की हर फिल्म हिट रही है.
2016 में रिलीज हुई ‘बागी’ में श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को बहुत पसंद किया और इस फिल्म में 76.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. तो वहीं अगर ‘बागी’ 2 की बात करें तो सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म अपने खाते में 165.50 करोड़ जमा करने में सफल रही. 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पाटनी को देखा गया था. ‘बागी 3’ ने भी अच्छा परफॉर्म किया था
2. वेलकम टू द जंगल
ये फिल्म वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. पिछले 2 सफल फिल्मों के बाद अब मेकर्स ने इसका तीसरा सीक्वल बनाने का फैसला किया है. इस फिल्म को शूटिंग शुरू हो चुकी है लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के वजह से इसे रोक दिया गया था.
स्टारकास्ट की बात करें तो इसके अक्षय कुमार, रवीना टंडन, लारा दत्ता, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक समेत कई स्टार्स देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म इस साल के आखिर में रिलीज होगी.
आपको बता दें वेलकम फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी जिसमें अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, नाना पाटेकर, अनिल कपूर और परेश रावल समेत कई स्टार्स ने धमाल मचाया था. इस एवरग्रीन फिल्म की कॉमेडी देख आज भी दर्शक अपना पेट पकड़कर हंसते हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का टोटल कलेक्शन 70.15 करोड़ था.
इसके बाद वेलकम बैक 2015 में रिलीज हुई जिसमें अनिल कपूर, श्रुति हासन, नाना पाटेकर, डिम्पल कपाड़िया, फिरोज खान समेत कई बड़े स्टार्स को देखा गया था. हालांकि इस फिल्म में अक्षय कुमार को जॉन अब्राहम ने रिप्लेस किया था. बॉलीवुड हंगामा के रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 96.69 करोड़ की कुल कमाई की थी.
3. जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की इस कोर्टरूम ड्रामा का इंतजार भी फैंस को बेसब्री से है. ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखा जा सकता है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर ऑडियंस को गुदगुदाने के लिए तैयार है.
फिल्म के पहले के पार्ट्स की बात करें तो जॉली एलएलबी और जॉली एलएलबी 2 दोनों ही सिनेमाघरों में हिट रही. जॉली एलएलबी 2013 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, बोमन ईरानी समेत कई बड़े कलाकारों को देखा गया. बॉलीवुड हंगामा के रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 32.71 करोड़ का बिजनेस किया था. तो वहीं जॉली एलएलबी 2 की कुल कमाई 117 करोड़ रही.
4. दे दे प्यार दे 2
अजय देवगन और राकुल प्रीत सिंह स्टारर ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था. फिल्म की कहानी प्यार में एज गैप और उसमें आने वाली मुश्किलों के बारे में दिखाया गया है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर गौर करें तो सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 104.13 करोड़ का कुल कलेक्शन किया था.
अब इसका सीक्वल दे दे प्यार दे 2 भी अपने पुराने स्टार कास्ट के साथ 14 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है. पहले के कुछ रिपोर्ट्स ने ये दावा किया था कि फिल्म 2025 में मई में रिलीज होगी लेकिन मेकर्स ने खुद ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर इसकी रिलीज डेट कंफर्म कर दी है. अब इस फिल्म में जिमी शेरगिल भी अहम किरदार में नजर आएंगे.
5. बदलापुर 2
वरुण धवन की ये पॉपुलर फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी. इसमें यामी गौतम और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी लीड रोल में देखा गया था. इस क्राइम थ्रिलर के जरिए वरुण की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा देखने को मिला था. वरुण धवन के इंटेंस एक्शन सीन्स से दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 50.07 करोड़ की कुल कमाई की.
अब इसका सिक्वल बदलापुर 2 थिएटर्स में गदर मचाने के लिए तैयार है. हालांकि अभी तक इस फिल्म के रिलीज डेट को लेकर कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं मिली है लेकिन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये अगले साल ही रिलीज की जाएगी.