खेल

लड़ाई-झगड़ा करना नितीश राणा और दिग्वेश राठी को पड़ा भारी, अब चुकाना पड़ेगा भारी भरकम जुर्माना

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में कहासुनी के बाद नितीश राणा और दिग्वेश राठी पर भारी पेनल्टी लगाई गई है. यह मामला शुक्रवार को खेले गए दिल्ली प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मैच का है, जो वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खेला गया. नितीश राणा और दिग्वेश राठी, दोनों मैदान पर एक-दूसरे के लिए इशारे करते नजर आए और बेकार व्यवहार के लिए उनपर जुर्माना ठोका गया है.

मैच के बाद DPL ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि नितीश राणा के साथ झगड़े के कारण दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. दरअसल आठवें ओवर में नितीश ने दिग्वेश के ओवर में लगातार 3 छक्के लगा दिए थे, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई. वहीं जब नितीश ने रिवर्स स्वीप करके सिक्स लगाया तो माहौल ज्यादा गरमा गया. ये पहली बार नहीं है जब दिग्वेश राठी मुश्किल में पड़े हैं, इससे पहले IPL 2025 में भी उनपर तीन बार जुर्माना लगाया गया था.

DPL द्वारा जारी हुई प्रेस रिलीज में बताया गया कि आर्टिकल 2.2 के तहत खेल भावना का उल्लंघन करने के लिए दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया जा रहा है. वहीं नितीश राणा को आर्टिकल 2.6 का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भुगतना होगा.

नितीश राणा ने रिवर्स स्वीप पर छक्का लगाने के बाद फेमस नोटबुक सेलिब्रेशन भी किया था. नितीश राणा ने एलिमिनेटर मैच में 55 गेंद में नाबाद 134 रनों की पारी खेल वेस्ट दिल्ली लायंस को 7 विकेट से जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया. इस जीत के साथ वेस्ट दिल्ली लायंस ने क्वालीफायर 2 में जगह बनाई, जिसमें उसका सामना 30 अगस्त को ईस्ट दिल्ली राइडर्स से होगा. बताते चलें कि फाइनल 31 अगस्त को खेला जाएगा, जिसमें सेंट्रल दिल्ली किंग्स पहले ही प्रवेश कर चुकी है.

यह भी पढ़ें:

एशिया कप से पहले एमएस धोनी को BCCI का ऑफर? इस तरह टीम इंडिया का होंगे हिस्सा; जानें क्या है प्लान



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button