Doda Chura worth 13 lakhs seized from Fortuner in Bhilwara | भीलवाड़ा में फॉर्च्यूनर में मिला…

पुलिस ने 133 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया है
भीलवाड़ा पुलिस ने टायर ब्रस्टर लगा कर एक फॉर्च्यूनर कार का टायर ब्रस्ट किया और कुछ दूरी पर उसे पकड़ बड़ी मात्रा में अवैध डोडा चूरा बरामद किया।
.
मामला भीलवाड़ा के फुलिया कला थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने डीएसटी की मदद से एक फॉर्च्यूनर कार से 133 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद करते हुए कार को जप्त किया है।
फुलिया थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि डीएसटी की सूचना पर थाना क्षेत्र की अरवड चौकी के सामने नाकाबंदी की जा रही थी, इस दौरान शाहपुरा की ओर से एक वाइट कलर की गुजरात नंबर फॉर्च्यूनर आती आई हुई नजर आई।
टायर ब्रस्टर लगा कार का टायर ब्रस्ट किया
इसमें दो व्यक्ति बैठे थे। इस गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की तो ये गुलाबपुरा की ओर भागने लगी जिस पर दूसरी टीम ने कार के आगे टायर ब्रस्टर लगा कार का टायर ब्रस्ट किया गया उसके बाद भी ड्राइवर कार को भगाता रहा ।
पुलिस ने पीछा किया तो ड्राइवर कार को रंजीतपुर रोड के पास माताजी मंदिर की तरफ भगा ले गया, और यहां बीच रास्ते में कार खड़ी दोनों व्यक्ति खेतों के रास्ते से भाग निकले। कार की तलाशी ली तो इसमें काले कट्टों में अवैध डोडा चूरा पाया गया।
काले कट्टों में मिला 133 किलो डोडा चूरा
थाने लाकर वजन करवाने पर यह 133 किलोग्राम निकला, इसकी मार्केट में अनुमानित कीमत 13 लाख रुपए है ।पुलिस में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अफीम डोडा चूरा और कार को जप्त किया और दोनों फरार व्यक्तियों की तलाश शुरू की ।
ये थे टीम में शामिल
फुलिया कल थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह, डीएसटी इंचार्ज राजपाल, एएसआई भागचंद, हेड कॉन्स्टेबल गोपाल लाल,अशोक कुमार कॉन्स्टेबल प्रभु सिंह, मनीष, सुरेश, शिवराम राकेश, कन्हैयालाल, गोपाल और शंकर शामिल है।