शिक्षा

Recruitment for 2865 apprentice posts in railways, 8477 vacancies for non-teaching staff; ECHS…

  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 2865 Apprentice Posts In Railways, 8477 Vacancies For Non teaching Staff; ECHS Will Also Be Available For Cadets Who Become Disabled During Army Training

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में 1543 पदों पर भर्ती की और BPSC में पॉलिटेक्निक में 218 पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी होने की। टॉप स्टोरी में बात राजस्थान SI 2021 भर्ती रद्द होने की।

करेंट अफेयर्स

1. भारत-जापान के बीच चंद्रयान-5 जॉइंट ऑपरेशन समझौते पर हस्‍ताक्षर

29 और 30 अगस्त को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के दो दिवसीय दौरे पर रहे। पहले दिन पीएम मोदी ने टोक्यो में आयोजित 15वें भारत-जापान समिट में हिस्सा लिया।

समिट में भारत-जापान के बीच चंद्रयान-5 मिशन को लेकर जॉइंट ऑपरेशन समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। दौरे के दूसरे दिन एडवांस बुलेट ट्रेन E10 देखने मियागी प्रांत के सेंडाई पहुंचे।

इस दो दिवसीय दौरे के दौरान दोनों देशों में 150 समझौते हुए।

2. रिलायंस जियो के 5 इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लॉन्च

29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 5 इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। ये प्रोडक्ट्स लॉन्च रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के बाद किए हैं। इनमें जियो पीसी, जियो फ्रेम्स, वॉइस असिस्टेंट रिया, जियो लेन्ज और वॉइस प्रिंट प्रोडक्ट्स शामिल हैं। ये सभी प्रोडक्ट्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI फीचर्स से लैस हैं। ये फीचर जियो हॉटस्टार एप और दूसरी सर्विसेज में काम आएंगे।

Jio की 48वीं AGM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से केवल ऑनलाइन आयोजित की गई।

टॉप जॉब्स

1. रेलवे में 2865 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती

वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने मध्य प्रदेश में 2865 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। 24 साल तक के 10वीं, 12वीं पास कैंडिडेट्स 29 सितंबर तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसके लिए सैलरी की जानकारी नहीं दी गई हैं। कैंडिडेट्स wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

2. WBSSC ने 8477 नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती निकाली

पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन ने 8477 नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। 18 से 40 साल तक के ग्रेजुएट कैंडिडेट्स 31 अक्टूबर तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 22,700 – 26,000 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स westbengalssc.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. आर्मी ट्रेनिंग में दिव्‍यांग हुए कैडेट्स को भी अब ECHS मेडिकल इलाज की सुविधाएं मिलेगी

30 अगस्त को रक्षा मंत्रालय ने इस फैसले को मंजूरी दी है। पूर्व सैनिक स्वास्थ्य योजना यानी ECHS के तहत पहले केवल एक्स सर्विसमैन को ही मुफ्त इलाज की सुविधा थी। ट्रेनिंग के दौरान चोट लगने से एक्‍स-कैडेट्स बने कैंडिडेट्स को भी इसका लाभ मिलेगा। एक्स सर्विसमैन को इस फैसिलिटी के लिए 1.20 लाख रुपए फीस देनी होती है, लेकिन एक्‍स कैडेट्स को कोई फीस नहीं देनी होगी।

इस फैसिलिटी का फायदा लेने के लिए कैडेट्स को ECHS की मेंबरशिप लेनी होगी। रक्षा मंत्रालय ने ये भी साफ किया है कि ये मंजूरी एक विशेष छूट के तहत दी गई है और इसे भविष्य में किसी ओर कैटेगरी के लिए उदाहरण के तौर पर नहीं लिया जाएगा।

इस फैसले पर हमने 1996 में NDA से बोर्ड आउट हुए अंकुर चतुर्वेदी से बात की। इस फैसले पर वो कहते हैं-

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button