राष्ट्रीय

Kaithal- young man committed suicide- by consuming poison- record video against three accused |…

आपबीती बता कर जहर पीता युवक विक्रम।

हरियाणा के कैथल में एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। उसने मरने से पहले दो वीडियो भी बनाई, जिसमें उसने एक महिला समेत तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। वहां से गुजर रहे लोगों ने जंगल में उसका शव पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को स

.

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से मिले मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान विक्रम (28) निवासी मालखेड़ी के रूप में हुई है। इसके बाद उसके परिजनों से संपर्क किया। साथ ही शव को सरकारी अस्पताल के शवगृह में भिजवाया।

उधर, परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इनमें एक फौजी भी शामिल है, जिस पर युवक ने सुसाइड से पहले अपनी बहन से रेप की शिकायत थाने में दिलवाने का आरोप लगाया था। फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। युवक दो बच्चों का पिता था।

वीडियो बनाकर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों के नाम लेता विक्रम।

पहले पढ़िए, दोनों वीडियो में युवक ने क्या कहा…

  • 38 सेकेंड की वीडियो में सुनाई आपबीती: फौजी है, नन्हा फौजी है कैलरम का। सुमन है और एक शुभम है कैथल का। तीनों ने मेरी जिंदगी खराब कर रखी है। नन्हा फौजी ने अपनी बहन को कहकर कभी रेप की शिकायत दिलवा रहा है तो कभी कोई शिकायत दिलवा रहा है। दो एप्लिकेशन रेप की अपनी बहन से दिलवा दी।
  • मेरी मौत कारण ये तीनों ही है: आज जो मैं मरने लग रहा हूं, इसका कारण भी सिर्फ यही है। नन्हा, सुमन और शुभम ही मेरी मौत की वजह है, और कोई नहीं है। मैंने पहले भी मरने की कोशिश की थी, लेकिन तब भी मैंने ये ही सोचा कि क्यों इनका नाम लिया। लेकिन अब जो भी है, इनकी ही वजह से है। वहीं, 10 सेकेंड की वीडियो में फौजी के नाम का ललकारा देकर उसने जहर पी लिया।

अब पढ़िए, परिजनों ने क्या बताया…

विक्रम का भाई प्रदीप, घटना की जानकारी देते हुए।

भाई बोला- एक माह से था परेशान मृतक विक्रम के भाई प्रदीप ने कहा कि वह मालखेड़ी का रहने वाला है। मेरा भाई एक महीने से डिप्रेशन में चल रहा था। न घर वालों को कुछ बात बता रहा था और न ही दोस्तों को। उसको ब्लैकमेल किया जा रहा था। तीन शख्सों के नाम लिए हैं उसने, जिसमें एक लेडी और दो जैंट्स हैं। ब्लैकमेल किस चीज के लिए कर रहे थे, इस बारे में अभी पता नहीं लगा है। हमको किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था, जिसने घटना के बारे में बताया।

मृतक विक्रम के चाचा संदीप घटना के बारे में बताते हुए।

चाचा ने कहा- कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था विक्रम चाचा संदीप ने बताया कि उसके भतीजे ने वीडियो में तीन बंदों के नाम ले रखे हैं। एक सुमन है, एक उसका भाई है नन्हा फौजी और एक शुभम है कैथल से। वे उसको एक महीने से परेशान कर रहे थे। इसी के कारण उसने जहर खाकर अपनी जान दी है। विक्रम कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था। वह प्राइवेट काम करता था। उसने बस स्टैंड के पास जंगलात में सुसाइड किया। उसने वीडियो बनाया है और उसमें तीनों के नाम ले रहा है। मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

तथ्यों के आधार पर करेंगे आगामी कार्रवाई: पुलिस इस संबंध में सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी पारस ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button