राष्ट्रीय

Himachal CM Sukhvinder Sukhu aerial survey damage Bharmour Chamba | Disaster | हिमाचल CM बोले-…

सीएम सुक्खू चंबा व भरमौर में भारी बारिश से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करते हुए।

हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को चंबा में कहा, मौसम साफ रहा तो छोटे हेलिकॉप्टर से भी फंसे हुए श्रद्धालुओं को निकाला जाएगा। सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित घर पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा, मणिमहेश में फंसे श्रद्धालुओं को घर भेजने के लिए स्पेश

.

सीएम ने कहा, सरकार सड़कों की बहाली में तत्परता से जुटी है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी पैदल चलकर भरमौर पहुंचे। PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह खुद ग्राउंड जीरो पर है। विधानसभा अध्यक्ष NHAI अधिकारियों के साथ मीटिंग करके सड़क बहाली के निर्देश दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री सुक्खू चंबा व भरमौर में नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करते हुए।

सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित घर पहुंचाया जाएगा: CM

सुक्खू ने कहा, मणिमहेश में फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित घर पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए स्पेशल बसें भी लगाई गई है। यहां फंसे श्रद्धालुओं के खाने व पीने का इंतजाम किया गया है।

सीएम ने कहा, साल 2023 की तुलना में इस बार जाने कम गई है, लेकिन नुकसान 2023 से भी ज्यादा है। सड़कों और पेयजल योजनाओं का बड़ा नुकसान हुआ है। आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी।

उन्होंने कहा, बीजेपी तो विधानसभा भंग करने की बात कर रही है। 2023 की आपदा के दौरान BJP विधानसभा शुरू करने की बात कर रही थी। उन्होंने आपदा में राजनीति नहीं करने की अपील की।

मुख्यमंत्री सुक्खू पठानकोट से उड़ान करने से पहले राशन के साथ।

सीएम सुक्खू ने नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया

इससे पहले मुख्यमंत्री सुक्खू आपदा प्रभावित क्षेत्र चंबा पहुंचे। हालांकि उन्हें भरमौर भी जाना था। मगर खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर भरमौर नहीं उतर पाया। सीएम ने चंबा, भरमौर के साथ-साथ कांगड़ा के इंदौरा और फतेहपुर में भी नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया। अब वह चंबा में आपदा प्रभावितों से मिल रहे हैं और उन्हें राशन वितरित करेंगे।

चंबा दौरे के दौरान सीएम सुक्खू अधिकारियों को राहत एवं पुनर्वासन कार्य में तेजी लाने और भरमौर में फंसे हुए श्रद्धालुओं को जल्द उनके घर भेजने के निर्देश देंगे। भरमौर में अभी भी 600 से ज्यादा मणिमहेश यात्री फंसे हुए हैं।

आज सुबह ही दिल्ली से पहले पठानकोट पहुंचे सीएम

सीएम सुक्खू आज सुबह दिल्ली से फ्लाइट में पठानकोट पहुंचे। यहां से दोपहर 12 बजे सीएम अपने साथ आपदा प्रभावित परिवारों के लिए हेलिकॉप्टर में राशन लेकर उड़े हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू चंबा में मीटिंग लेते हुए।

24 से 26 जुलाई के बीच भारी नुकसान

बता दें कि, चंबा जिला में 24 से 26 जुलाई के बीच बारिश से भारी नुकसान हुआ है। पांच दिन बाद भी पूरे जिला में मोबाइल नेटवर्क रिस्टोर नहीं हो पाया। जिला में अभी भी मणिमहेश यात्री और टूरिस्ट फंसे हुए हैं। सड़कें व रास्ते टूटने से लोग घरों को नहीं लौट पा रहे है। रावी नदी ने चंबा में खूब तबाही मचाई है।

चंबा में सीएम ने की मीटिंग

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने चंबा पहुंचने के बाद चमेरा स्थित एनएचपीसी भवन में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने एनएच-154ए चंबा-भरमौर व अन्य अवरुद्ध सड़क मार्गों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और जल्द बहाली के निर्देश दिए। इस मीटिंग में PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह, चंबा के विधायक नीरज नैय्यर, विधायक सुरेश कुमार, पूर्व मंत्री आशा कुमारी आदि भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button