राज्य

Collector’s advice to protect from rain | बारिश से बचाव के लिए कलेक्टर की सलाह: तालाब-एनीकट के…

कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बारिश के मौसम में सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

सिरोही जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बारिश के मौसम में सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र के अधिकांश तालाब और एनीकट में पानी भर चुका है। ऐसे में लोगों को इनके आस-पास जाने या नहाने से बचना चाहिए।

.

कलेक्टर ने कहा कि खनन गड्ढों और जल से भरे स्थानों में नहाना या खेलना खतरनाक हो सकता है। बच्चों को इससे दूर रखें और पशुओं की भी देखभाल करें। जलमग्न सड़कों पर वाहन न चलाएं और पैदल पार न करें।

तेज हवाओं और भारी बारिश के दौरान पेड़ों, कच्ची दीवारों और बिजली के खंभों से दूर रहें। जर्जर मकानों में न रहें। मेघगर्जन के समय घर के दरवाजे-खिड़कियां बंद रखें। बिजली के उपकरणों को बंद कर दें।

नागरिकों को बरसाती नालों, नदियों और पिकनिक स्पॉट से दूर रहने की सलाह दी गई है। घरों में टॉर्च, छाता, खाद्य सामग्री और प्राथमिक उपचार किट रखें। जरूरी न हो तो यात्रा न करें। आपातकालीन स्थिति में जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें। नियंत्रण कक्ष के नंबर हैं- 02972-225327 और 02972-221240। हेल्पलाइन नंबर 1077 पर भी संपर्क किया जा सकता है। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि वे केवल प्रशासन और मौसम विभाग की सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button