vij-ambala-rahul-gandhi-surname-theft-vote-lesson | Ambala News | अनिल विज का राहुल गांधी पर…

प्रदेश के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने शनिवार सुबह अंबाला कैंट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला। विज ने कहा कि “जिन्होंने अपनी राजनीति चमकाने के लिए जाति बदलकर गैंडी से गांधी बना लिया, वे आज दूसरों पर वोट चोरी का आरोप लगा
.
मीडिया से बातचीत में विज ने आरएसएस की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि आरएसएस दुनिया की सबसे बड़ी स्वयंसेवक संस्था है, जो लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने और नागरिकों का चरित्र निर्माण करने का काम करती है।
विज बोले- RSS सनातन संस्कृति बचाने में जुटी पत्रकारों ने जब उनसे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के उस बयान पर सवाल किया जिसमें राय ने आरएसएस को विदुरों की सेना कहा था, तो विज ने कहा कि आरएसएस की 48 शाखाएं हैं और ये अलग-अलग तरह से समाज सेवा करती हैं। आरएसएस देश की सनातन संस्कृति को बचाने और आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
कांग्रेस ने संस्कृति कुचलने का काम किया अनिल विज ने शनिवार सुबह अंबाला कैंट में कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। विज ने कहा कि “देश की संस्कृति को उजाड़ने के लिए कुछ पार्टियां और नेता राजनीति कर रहे हैं। उन्हें तकलीफ होना स्वाभाविक है क्योंकि वे देश को तोड़ना चाहते हैं, जबकि आरएसएस देश को बचाने का काम कर रही है।”
विज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पिछले 60 सालों में देश की संस्कृति और मान्यताओं को कुचलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण और कश्मीर से अनुच्छेद 370 का हटना तभी संभव हो पाया जब केंद्र में बीजेपी की सरकार आई। ये फैसले करोड़ों भारतीयों की आस्था और राष्ट्रीय एकता से जुड़े थे।
इससे पहले राहुल गांधी और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा था कि कांग्रेस के नेताओं की सोच देश विरोधी है। वहीं, आरएसएस दुनिया की सबसे बड़ी स्वयंसेवक संस्था है जो समाज सेवा और राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने का काम करती है।
अनिल विज- यह गांधी कब से बन गए राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वोट चोरी का आरोप लगाया था, हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने तंज कसा। विज ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता राहुल गांधी आखिर हैं कौन।
उन्होंने कहा, “इतिहास के हिसाब से अगर राहुल फिरोज गैंडी के पोते हैं तो उनका नाम राहुल गैंडी होना चाहिए। उसी तरह इंदिरा गांधी का नाम भी इंदिरा गैंडी होना चाहिए। किताबों में इनकी जाति गैंडी लिखी हुई है, तो फिर यह गांधी कब से बन गए?”