राज्य

People are troubled by waterlogging in Leela Vihar Colony | लीला विहार कॉलोनी में जलभराव से लोग…

लीला विहार कॉलोनी में जलभराव की स्थिति गंभीर हो गई है। सड़कों पर घुटने से ऊपर तक पानी भर गया है।

धौलपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 59 स्थित लीला विहार कॉलोनी में जलभराव की स्थिति गंभीर हो गई है। सड़कों पर घुटने से ऊपर तक पानी भर गया है। इस पानी में घरों का कचरा, गोबर और सीवरेज का पानी मिल रहा है।

.

स्थिति यह है कि दूषित पानी अब लोगों के घरों के अंदर तक पहुंच गया है। पानी में गंदगी मिलने से पूरे इलाके में दुर्गंध फैल रही है। इससे कॉलोनी में रहने वाले लोगों का जीवन दूभर हो गया है।

स्थानीय नागरिक सुभाष भास्कर ने बताया कि कई बार मामले को लेकर नगर परिषद के उच्च अधिकारियों को लिखकर शिकायत दी जा चुकी है। जिस शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि कॉलोनी में खाली पड़े भूखंडों पर कुछ लोगों द्वारा गोबर और कचरा फेंक दिया जाता है। जिसमें बंद सीवरेज का पानी इकट्ठा होने से सड़क पर भरे पानी में कीड़े पड़ने लगे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस तरह के दूषित जलभराव से मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोग प्रशासन की इस लापरवाही से परेशान हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button