Crowds of devotees gather at Mangalpura Gurudwara in Jhalawar | झालावाड़ के मंगलपुरा गुरुद्वारा…

झालावाड़ के मंगलपुरा गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का संपूर्णता दिवस श्रद्धा से मनाया गया।
झालावाड़ के मंगलपुरा गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का संपूर्णता दिवस श्रद्धा से मनाया गया। दोपहर 3:30 बजे से बाबा कन्हैया सिंह जी की अगुवाई में श्री सुखमनी साहिब का सामूहिक पाठ हुआ।
.
गुरुद्वारा समिति के प्रधान सरदार गुरुचरण सिंह एडवोकेट ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। दोपहर से ही सिख, सिंधी और पंजाबी समाज के लोगों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब को नमन किया। शब्द कीर्तन और अरदास के बाद प्रसादी लंगर का आयोजन किया गया।
गुरुद्वारा समिति के सचिव बलविंदर सिंह विट्ठल ने संपूर्णता दिवस का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि इस दिन गुरु गोविंद सिंह जी ने गुरु तेग बहादुर जी की वाणी को आदि ग्रंथ में जोड़कर उसे अंतिम रूप दिया था। यह दिन सिख धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन श्री गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षात गुरु के रूप में स्थापित किया गया था।