Smoke rose from the engine of Ranikhet train in Pali | पाली में रानीखेत ट्रेन के इंजन से उठा…

इंजन से धुंआ उठने के चलते रानीखेत एक्सप्रेस शनिवार को पाली जिले के राजकियावास रेलवे स्टेशन के निकट करीब एक घंटे तक खड़ी रही। बाद में इंजन बदला गया।
पाली में रानीखेत एक्सप्रेस (15013) ट्रेन के इंजन से धुंआ उठता देख उसे रुकवाया गया। बाद में इंजन बदला गया और दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को आगे के सफर के लिए रवाना किया। ऐसे में करीब एक घंटा तक ट्रेन यहां रुकी रही।
.
जानकारी के अनुसार रानी खेत एक्सप्रेस शनिवार सुबह जोधपुर से रवाना हुई। पाली रेलवे स्टेशन से निकल कर ट्रेन सुबह करीब साढ़े दस बजे राजकियावास रेलवे स्टेशन के फाटक सी-44 पहुंची तो उसके इंजन से धुंआ उठता देख उसे स्टेशन मास्टर ने रूकवाया। बाद में मारवाड़ जंक्शन से रेलवे की तकनीकी टीम को बुलाया गया। इंजन में खराबी आने के चलते मारवाड़ जंक्शन से दूसरा इंजन मंगवाकर ट्रेन को आगे के सफर के लिए रवाना किया गया। ऐसे में करीब एक घंटे तक ट्रेन लेट हुई। इसके चलते यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन के इंजन में खराबी आने की यह खबर क्षेत्र में आग की तर फैल गई। राजकियावास रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन खड़ी रहने के कारण परेशान यात्री।
वीडियो – धनराज भाटी, राजकियावास