गला दबाकर मारा, कीटनाशक पिलाया और फिर कर दिया अंतिम संस्कार… बेटी के प्यार से खफा पिता ने…

कलबुर्गी के मेलकुंडा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस आयुक्त शरणप्पा एस. डी. ने शुक्रवार (29 अगस्त 2025) को जानकारी दी कि एक पिता ने अपनी 18 वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर कीटनाशक जबरन पिलाकर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. बाद में उसने बेटी का अंतिम संस्कार भी कर दिया. पुलिस के अनुसार, घटना गुरुवार को हुई. प्रारंभिक सूचना में इसे आत्महत्या बताया गया था, लेकिन संदेह के बाद स्थानीय पुलिस गांव पहुंची और जांच में हत्या का मामला सामने आया.
कलबुर्गी पुलिस ने आरोपी पिता शंकर को गिरफ्तार कर लिया है. शरणप्पा ने बताया कि शंकर अपनी बेटी के अन्य समुदाय के युवक से संबंधों का विरोध कर रहा था. शंकर की 5 बेटियां हैं और उसे आशंका थी कि अगर बेटी ने अंतरजातीय विवाह किया तो उसकी अन्य तीन बेटियों के विवाह में बाधा आ सकती है.
गला दबाकर हत्या कर दी
पुलिस आयुक्त के मुताबिक, आरोपी ने रिश्तेदारों के माध्यम से बेटी को पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने फैसले पर अड़ी रही. इसके बाद शंकर ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और कीटनाशक पिलाकर इसे आत्महत्या का रूप दिया. गांव के लोगों को इस पर विश्वास हो गया और वे अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए.फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर सबूत इकट्ठा किए गए हैं. पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया है. शरणप्पा ने बताया कि शुरुआती जांच में शंकर के दो और रिश्तेदारों की संलिप्तता की आशंका है. दोषी पाए जाने पर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.
ऑनर किलिंग से जुड़े मामले
ऑनर किलिंग से जुड़े मामले में कानूनी रूप से हत्या (IPC 302) इस अपराध के लिए फांसी या उम्रकैद की सज़ा का प्रावधान है. इसके अलावा सबूत मिटाना आत्महत्या का रूप देना और जल्द अंतिम संस्कार करना IPC धारा 201 के तहत आता है. सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी कहा है कि ऑनर किलिंग “सबसे जघन्य अपराध” है और इसमें किसी भी तरह की नरमी नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में आज शामिल होंगे अखिलेश यादव, छपरा पहुंचे सपा अध्यक्ष; रोहिणी आचार्य भी मौजूद