राष्ट्रीय

समंदर चाचा उर्फ ह्ययूमन GPS एनकाउंटर में ढेर, जम्मू-कश्मीर के गुरेज में आतंकियों की करवाई थी…

जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. यहां लंबे समय से मोस्टवांटेड आतंकी बागू खान उर्फ समंदर चाचा को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. वह 1955 से पीओके में रह रहा था. आतंकी गिरोहों में उसे ह्यूमन जीपीएस कहा जाता था.

100 से ज्यादा बार कराया था घुसपैठ

पिछले तीन सालों में वह गुरेज सेक्टर के विभिन्न इलाकों से 100 से ज्यादा घुसपैठ को अंजाम देने में शामिल रहा है. उसे इस क्षेत्र के गुप्त रास्तों और विपरीत परिस्थितियों में क्या करना है इसकी पूरी जानकारी थी. यही कारण था कि वह सभी आतंकी ग्रुप के लिए खास था. जब वह हिजबुल कमांडर था, तब उसने नियंत्रण रेखा पर गुरेज और पड़ोसी क्षेत्रों से घुसपैठ की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में आतंकवादी संगठन की मदद की थी.

सुरक्षाबलों से सालों तक बचते रहने के बाद बांदीपुरा में घुसपैठ की कोशिश के दौरान आतंकी बागू खान को सेना ने ढेर कर दिया. इस मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया. बागू खान का खात्मा इलाके में आतंकी संगठनों के लॉजिस्टिक नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है.

दो दिन पहले ही सेना ने चलाया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने गुरुवार (28 अगस्त 2025) को बागू घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने यहां आतंकियों को खोजने को लेकर ऑपरेशन शुरू कर दिया. इसी दौरान बागू खान के साथ एक अन्य आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. इसके अगले दिन यानी 29 अगस्त की सुबह तक इलाके में गोलीबारी और तलाशी अभियान जारी रहा.

सेना ने कहा, सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी, इस पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया.”

ये भी पढ़ें : ‘कोई परमानेंट दोस्त या दुश्मन नहीं, सिर्फ…’, ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ पर क्या बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button