इस कारण 2025 एशिया कप की टाइमिंग में किया गया बदलाव, अब शाम 7:30 की जगह इतने बजे शुरू होंगे मैच

Asia Cup 2025 Timing Change: एशिया कप 2025 के शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है, जिसमें एशिया की 8 टीमें आमने-सामने होंगी. लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही एक बड़ा अपडेट सामने आया है. एशिया कप में होने वाले मैचों की टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया गया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने जा रहा है. यूएई में ये मैच शाम 6 बजे से शुरू होने थे. इस वेन्यू पर दिन में गर्मी के ज्यादा होने की वजह से अब मैच की टाइमिंग को आधे घंटे बढ़ाकर शाम 6:30 कर दिया गया है.
भारत में मैचों की क्या है टाइमिंग?
एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. ये मैच भारतीय समयानुसान शाम 7:30 बजे शुरू होने वाले थे. लेकिन अब शेड्यूल के आने से इस टाइमिंग में आधा घंटा बढ़ गया है, जिससे भारत में इन मैचों को रात 8 बजे से लाइव देखा जा सकेगा. यूएई में सितंबर के महीने में 40-डिग्री के करीब तापमान रहता है. खिलाड़ियों को शाम में गर्मी से कुछ राहत मिले, इस वजह से मैच की टाइमिंग को आधे घंटे बढ़ाया गया है. क्रिकेट बोर्ड ने ब्रॉडकास्टर्स से टाइमिंग में बदलाव करने की अपील की थी, जिसके बाद भीषण गर्मी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
19 मैचों में 18 की टाइमिंग में बदलाव
एशिया कप में फाइनल को मिलाकर कुल 19 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से 18 मैचों की टाइमिंग में आधे घंटे का इजाफा हुआ है. ये सभी 18 मुकाबले डे-नाइट मैच हैं. वहीं 15 सितंबर को एक मैच दिन में खेला जाएगा, जो कि यूएई और ओमान के बीच होगा, इस मुकाबले की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे ही शुरू होगा.
यह भी पढ़ें