‘बिग बॉस 19’ से बाहर जानें के बाद तान्या मित्तल करेंगी शादी? वेन्यू का भी किया खुलासा

‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल इन दिनों अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. तान्या कभी घरवालों को नखरे दिखाती नजर आती हैं तो कभी हद से ज्यादा नौटंकी करती हैं. तान्या अपनी एक्टिविटी से ये जताने की कोशिश कर रही हैं कि वो बिग बॉस के घर की नाजुक कली हैं.
एक बार फिर से तान्या ने सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोरनी शुरू कर दी है. उन्होंने अपनी शादी का जिक्र कर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. तान्या को ‘बिग बॉस 19’ के घर में हाल ही में शादी के बारे में बात करते हुए देखा गया. दरअसल, बसीर अली कहते हैं कि उन्होंने जयपुर में एक शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग देखी थी.
तान्या का बन रहा मजाक
वो तान्या से पूछते हैं कि उन्हें कैसी शादी करनी है. इसके जवाब में तान्या मित्तल करती है,‘शादी को लेकर मेरे काफी प्लान हैं. मैं दुबई में एक प्राइवेट जेट में जाकर शादी करना चाहती हूं. मैं अपनी शादी में बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स को भी बुलाऊंगी. घरवलाों ने तान्या की बड़ी-बड़ी बातें सुन उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया.
इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी तान्या का खूब मजाक बन रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि तान्या को बिग बॉस के घर में इतनी बड़ी-बड़ी बातें नहीं करनी चाहिए. वहीं, कुछ लोगों का ये भी कहना है कि हो सकता है तान्या ने पहले से ही ऐसे लड़के की तलाश कर ली हो.
तान्या मित्तल ने जब ‘बिग बॉस’ में एंट्री ली थी तब उन्होंने खुद को स्प्रिचुअल इंफ्लुएंसर बताया था. तान्या से सलमान खान काफी इंप्रेस भी हुए थे. उसके बाद से लोगों ने तान्या के बारे में छोटी-बड़ी बातें पता करनी शुरू कर दी. लेकिन, फैंस ने उसके बाद तान्या का जो अंदाज देखा है, उसे देख उनके होश उड़ गए हैं.