Many candidates who have completed SI training reached RPSC | RPSC पहुंचे एसआई की ट्रेनिंग कर…

परिजन के साथ आरपीएससी पहुंचे कैंडिडेट्स।
राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से रद्द की गई एसआई भर्ती को लेकर ट्रेनिंग कर चुके कईं कैंडिडेट्स आरपीएससी पहुंचे और डबल बैंच में जाने की बात कही। उनका कहना रहा कि यह निर्णय किसी भी सूरत में सही नहीं और सरकार को डबल बैंच में उनका साथ देना चाहिए। जो गलत है, उन
.
अजमेर की आरपीएससी पहुंचे कैंडिडेट्स व उनके परिजन।
आरपीएससी पहुंचे हरेन्द्रसिंह चौधरी ने बताया- ये निर्णय किसी भी सूरत में सही नहीं। आरपीएससी पहुंचे है और सरकार से मांग करते है कि उनका साथ दें। अब निर्णय के खिलाफ डबल बैंच में जाएंगे। राजकुमार पूनिया ने बताया-हमारे जवाई के साथ ऐसा व्यवहार हुआ। इसका असर परिवार पर पडे़गा। नौकरी से निकाल दिया तो अच्छा नहीं है। पुरानी नौकरी को छोड़कर आए। अब नई नौकरी के लिए कैसे तैयारी करेंगे। यह बडे़ दुख की बात है। इनके साथ धोखाधड़ी की गई है। ऐसी सूरत में ये लोग कहां जाए। सरकार से मांग है कि इनके साथ न्याय किया जाए।
कैंडिडेट इन्द्रसिंह ने कहा कि जब एग्जाम में इसका क्लीयर हो गया और एफआईआर हो गई। फिर आगे क्यों बढ़ाया। तो क्यों फिजिकल लिया गया, क्यों इन्टरव्यू हुए और क्यों ट्रेनिंग करवाई। सरकार बदली है, सरकारी मशीनरी तो नहीं। भर्ती रद्द करना कैसे मुनासिब है। एक दिन पढ़ाई छोड़ देते है तो सात दिन पीछे हो जाते है। आज चार साल हो गए। नए कैंडिडेट्स जो नियमित तैयारी कर रहे है, उनकी बराबरी कैसे कर सकते हैं। फिजिकल स्टैंडर्ड भी बदल जाता है। अब उम्र हो गई। कैसे कर पाएंगे। हमें डबल बैंच से उम्मीद है और सरकार भी साथ रहेगी। ऐसी आशा है।
एक महिला कैंडिडेट ने कहा कि जो फैसला आया, वो हमारे खिलाफ है। ये 859 पदों की भर्ती थी लेकिन केवल 68 को पकड़ा गया। जो बाकी बचे हुए थे, उनका क्या होगा। कोर्ट का काम न्याय करना था तो न्याय सबके साथ करें। ये कौनसा न्याय है।
ये खबर भी पढ़ें…
पूर्व RPSC चेयरमैन बोले-SI इंटरव्यू में कई पुलिस-अधिकारी शामिल:उनसे भी हो पूछताछ, मैं फेवर करता तो 50 में से 28 नंबर ही देता क्या?
राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती-2021 रद्द की:कोर्ट ने कहा- RPSC के तत्कालीन चेयरमैन समेत 6 मेंबर की पेपर लीक में भूमिका
SI-भर्ती रद्द होने पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने किया डांस:बोले- मंत्री-अधिकारी नहीं चाहते थे भर्ती रद्द हो, अब कई नेता क्रेडिट के लिए भागेंगे
ADG वीके सिंह बोले- पेपर लीक करने लगे थे तस्कर:माफिया को लगता था, इसमें कमाई ज्यादा; 55 ट्रेनी एसआई सहित 122 लोग पकड़े गए थे