Thakur Baba of Timangarh’s padyatra departs | तिमनगढ़ वाले ठाकुर बाबा की पदयात्रा रवाना:…

करौली में शनिवार को तिमनगढ़ वाले ठाकुर बाबा की चौथी पदयात्रा रवाना की गई।
करौली में शनिवार को तिमनगढ़ वाले ठाकुर बाबा की चौथी पदयात्रा का आयोजन किया गया। सीतारामजी मंदिर प्रांगण से हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में यह पदयात्रा प्रारंभ हुई।
.
पंडित गजानंद शास्त्री ने विधि-विधान से ठाकुर बाबा की प्रतिमा, ध्वज पताका, दीपक और रथ की पूजा-अर्चना की। यात्रा समिति के मोहरसिंह, जगदीश ठेकेदार, प्रहलाद मास्टर समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
विशेष अनुष्ठान के बाद ठाकुर बाबा की प्रतिमा को रथ में विराजमान कराया गया। सामूहिक आरती के बाद महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान के अध्यक्ष प्रेम सिंह माली और भंवरलाल माली ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।
रथयात्रा का मार्ग होली खिड़कियां, केशवपुर पुलिया, पुराना ट्रक यूनियन, कलेक्ट्री सर्किल, हाथी घाट, गुलाब बाग, मासलपुर चुंगी और आमन का पुरा से होते हुए तिमनगढ़ स्थित ठाकुर बाबा मंदिर तक निर्धारित किया गया। मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर और जलपान कराकर पदयात्रियों का स्वागत किया।
“ठाकुर बाबा की जय” के जयकारों के बीच भक्तों के नृत्य-गान से पूरा वातावरण धार्मिक आस्था से परिपूर्ण हो गया।