मनोरंजन

दीपिका पादुकोण से शिल्पा शेट्टी तक, पुलिस अफसर के किरदार में इन हसीनाओं ने किया इम्प्रेस

हेमा मालिनी ने साल 1983 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म अंधा कानून में पुलिस ऑफिसर दुर्गा देवी का दमदार किरदार निभाया था. हेमा ने अपने अभिनय से यह दिखाया कि एक महिला पुलिस ऑफिसर भी बराबरी की ताकत और हिम्मत के साथ अपराधियों का सामना कर सकती है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल की और उस साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई. हेमा मालिनी का यह रोल आज भी उनकी यादगार परफॉर्मेंसेस में गिना जाता है.

रानी मुखर्जी ने फिल्म मर्दानी में एक बहादुर और निडर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाया था. इस रोल में उन्होंने उन अपराधों से लड़ाई लड़ी, जो महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होते हैं. उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों ने बेहद सराहा, जिसके बाद फिल्म का सीक्वल मर्दानी 2 भी बनाया गया. मर्दानी और मर्दानी 2 दोनों फिल्में सुपरहिट साबित हुईं.

शेफाली शाह ने वेब सीरीज़ दिल्ली क्राइम में एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. इस सीरीज़ की कहानी निर्भया गैंग रेप केस की जांच पर आधारित है, जिसमें वह अपराधियों को पकड़ने और पीड़िता के लिए न्याय दिलाने की कोशिश करती हैं. उनके दमदार प्रदर्शन को न केवल भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना मिली और इस सीरीज़ ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई.

सान्या मल्होत्रा ने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म कटहल, जिसे नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है, में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. इस किरदार में वह एक ऐसी महिला अफसर बनीं, जो सिर्फ अपराध से ही नहीं बल्कि समाज में फैली भेदभावों से भी लड़ती है. सान्या ने इस किरदार को बहुत ही दमदार तरीके से निभाया, जिसके लिए उन्हें दर्शकों से काफी सराहना मिली.

दीपिका पादुकोण ने रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. इस रोल में उन्होंने एक बहादुर और जिम्मेदार अफसर को दिखाया. खास बात यह रही कि दीपिका ने इस फिल्म की शूटिंग अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान पूरी की थी, जिससे उनका प्रोफेशनलिज़्म और डेडिकेशन साफ दिखता है. उनकी दमदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रेज़ेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

शिल्पा शेट्टी ने रोहित शेट्टी की एक्शन से भरपूर वेब सीरीज़ इंडियन पुलिस फोर्स में पुलिस ऑफिसर की रोल निभाई थी. इस सीरीज़ में वह एक दमदार और जिम्मेदार पुलिस अफसर के रूप में नज़र आईं, जो देश की सुरक्षा के लिए हर चुनौती का सामना करती है. शिल्पा ने अपने किरदार में जिस तरह का ऐक्शन दिखाया, उसने उनके नए अवतार को और खास बना दिया. दर्शकों ने उन्हें इस रोल में देखकर काफी सराहा, क्योंकि इस बार उन्होंने ग्लैमरस अंदाज़ से हटकर एक स्ट्रॉन्ग और इन्स्पिरेशनल पुलिस ऑफिसर को दिखाया.

सोनाक्षी सिन्हा ने वेब सीरीज़ दहाड़ में सब-इंस्पेक्टर का रोल निभाया था. इस किरदार में वह एक ऐसी पुलिस ऑफिसर बनीं, जो महिलाओं के अचानक गायब होने और उनकी रहस्यमयी मौतों के मामले की जांच करती है. सोनाक्षी ने अपने सख्त तेवर और अंदाज़ से इस रोल को बेहद रियल और इंटेंस बना दिया. उनके इस रोल को दर्शकों से काफी सराहना मिली और यह कहा गया कि उन्होंने पुलिस ऑफिसर के किरदार में पूरी तरह खुद को ढाल लिया.

प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म जय गंगाजल में एसपी आभा माधुर का दमदार किरदार निभाया था. इस रोल में उन्होंने एक ईमानदार और सख्त पुलिस ऑफिसर को दिखाया, जो अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी होती है. उनके अभिनय को दर्शकों और क्रिटिक्स, दोनों ने खूब सराहा और इस फिल्म से प्रियंका ने यह साबित कर दिया कि वह हर तरह के किरदार को बखूबी निभा सकती हैं.

Published at : 30 Aug 2025 02:03 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button