Heavy rain in Sirohi, city in disarray | सिरोही में तेज बारिश से शहर अस्त-व्यस्त: झाड़ोली नदी…

सिरोही में बारिश से झाड़ोली नदी में अवैध बजरी निकालने गया ट्रैक्टर डूबा।
सिरोही में शनिवार दोपहर को करीब एक घंटे की तेज बारिश ने शहर की व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश के कारण शहर की गलियों और सड़कों पर पानी का तेज बहाव देखा गया। कई दोपहिया वाहन बरसाती पानी में फंस गए। वाहनों के इंजन बंद होने से लोगों को उन्हें घसी
.
नालियों में कचरा फंसा होने के कारण सड़कों और गलियों में पानी भर गया। पैलेस रोड पर सरस्वती लाइब्रेरी चौराहे और सामने के स्कूल के बाहर पानी जमा हो गया। इसी दौरान पिंडवाड़ा तहसील के झाड़ोली गांव में एक अलग घटना सामने आई। एक व्यक्ति अवैध रूप से बजरी निकालने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर नदी में उतरा। अचानक पानी का बहाव तेज होने से ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में फंस गए। ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने खनिज विभाग को सूचना दी। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को नदी से बाहर निकलवाया और पिंडवाड़ा थाने ले गई। खनिज विभाग ने ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।