राज्य

Awareness rally taken out to prevent cyber fraud | साइबर ठगी से बचाव के लिए निकाली जागरूकता…

आमजन को साइबर ठगी से सतर्क करने और उनमें जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से साइबर पुलिस थाना प्रतापगढ़ की ओर से शनिवार को नगर परिषद से जागरूकता रैली निकाली गई।

.

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, विद्यार्थी, अध्यापक और आमजन मौजूद रहे।

रैली में साइबर थाना इंचार्ज हरिसिंह, ट्रैफिक इंचार्ज ईश्वरलाल, एएसआई प्रताप सिंह और एएसआई कमलेश व्यास भी उपस्थित रहे।

शहरभर में दिया गया साइबर सुरक्षा का संदेश

रैली नगर परिषद से रवाना होकर सदर बाजार, कस्बा चौकी, लोहार गली और गोपालगंज समेत शहर के प्रमुख मार्गों से गुज़री। इस दौरान पुलिसकर्मियों और विद्यार्थियों ने हाथों में बैनर लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की।

लोगों को संदेश दिया गया कि साइबर अपराधियों के झांसे में न आएं, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी या बैंक संबंधी जानकारी किसी से साझा न करें और किसी भी तरह की ठगी की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

विद्यार्थियों ने लगाए नारे

रैली में शामिल स्कूली विद्यार्थियों ने “सतर्क नागरिक, सुरक्षित समाज”, “साइबर ठगी से बचना है, जागरूक बनना है” जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान साइबर पुलिस ने आमजन से अपील की कि यदि वे किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होते हैं तो तुरंत 1930 टोल फ्री नंबर या नजदीकी पुलिस थाने में संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button