Free skill development training to more than 200 youth | 200 से ज्यादा युवाओं को फ्री स्किल…

जयपुर के 200 से ज्यादा युवाओं को स्किल डेवलपमेंट और रोजगार का मौका मिलेगा। इसके लिए सोनी इंडिया ने केडमैन स्किल्ड फाउंडेशन और पूर्णिमा ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के साथ पार्टनरशिप की है। सोनी इंडिया ने अपनी सीएसआर पहल ‘सोनी ज्ञान सेतु’ की शुरुआत की है।
.
इस पहल में युवाओं को हेल्थकेयर, रिटेल और ब्यूटी-वलनेस जैसे क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी। पहले साल में 216 युवाओं को जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, रिटेल सेल्स एसोसिएट और असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट की ट्रेनिंग मिलेगी। इसके लिए पूर्णिमा कॉलेज कैंपस में क्लासरूम, ट्रेनिंग और काउंसलिंग सेंटर बनाए गए हैं। खास बात यह है कि 30% सीटें महिलाओं और दिव्यांग युवाओं के लिए रिजर्व की गई हैं।
सोनी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और सीएचआरओ संजय भटनागर ने बताया- कंपनी का उद्देश्य सिर्फ बिजनेस नहीं बल्कि समाज पर असर डालना भी है। ज्ञान सेतु ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो युवाओं को उनके सपनों से जोड़ता है।
ट्रेनिंग के साथ मिलेगा प्लेसमेंट सपोर्ट भी
केडमैन स्किल्ड फाउंडेशन के सीईओ राजीव माथुर ने बताया – इस प्रोग्राम के तहत हर स्टूडेंट को क्वालिटी ट्रेनिंग के साथ करियर गाइडेंस और प्लेसमेंट की मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जयपुर का यह मॉडल पूरे देश के लिए उदाहरण बन सकता है।
पूर्णिमा ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के डायरेक्टर और को-फाउंडर राहुल सिंघी ने कहा कि यह पहल शिक्षा को रोजगार से जोड़ने के उनके मिशन के अनुरूप है। उन्होंने बताया कि सोनी इंडिया की सीएसआर सोच, केडमैन की विशेषज्ञता और पूर्णिमा का एजुकेशन सिस्टम मिलकर युवाओं के लिए एक स्थायी बदलाव लाएगा।
इस प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग के साथ रोजगार के रास्ते भी खोले जाएंगे। पूर्णिमा ग्रुप ने यह सुविधा लंबे समय तक फ्री उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। इसे भारत में उच्च शिक्षा और कॉर्पोरेट सेक्टर की पहली साझेदारियों में से एक माना जा रहा है।