Demand to declare Eid Miladunnabi as drought day | ईद मिलादुन्नबी को सूखा दिवस घोषित करने की…

भीलवाड़ा में ईद मिलादुन्नबी को सूखा दिवस घोषित करने की मांग को लेकर मुस्लिम समाज ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि गणतंत्र दिवस, महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी, महावीर जयंती, स्वाधीनता दिवस एवं गांधी जयंती को प्
.
ज्ञापन में बताया गया कि मुस्लिम समाज ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर भी शराब की दुकानों को बंद रखे जाने के लिए पूर्व सरकार से मांग की थी। जिसके बाद पूर्व सीएम ने आदेश क्रमांक प4 (17) वित्त/आब/2004 जारी कर ईद मिलादुन्नबी के मौके पर राजस्थान में सूखा दिवस घोषित किया था। लेकिन सरकार बदलने के साथ ही फैसला भी बदल दिया और सूखा दिवस समाप्त कर दिया गया। जो मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।
मुस्लिम समाज ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
हर बार आश्वासन मिले बीते सालों में मुस्लिम समाज के विभिन्न संगठनों ने प्रदेशभर से सरकार को ज्ञापन भेज कर ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सूखा दिवस के मांग की। हर वर्ष प्रदेश के विभिन्न जिलों में समय-समय पर प्रदर्शन, धरना, ज्ञापन करके भी मांग पहुंचाई है। इस पर अधिकारियों ने आश्वासन भी दिये। लेकिन अब तक सरकार ने मुस्लिम समाज को निराश किया।
सूखा दिवस घोषित किया जाए ताकि कोई व्यवधान ना हो ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पूरे देश में मुस्लिम समाज के द्वारा धार्मिक जुलूस का आयोजन किया जाता है और राजस्थान में भी सभी जिलों व शहरों में जलसे एवं जुलूस का निकाले जाते है।जनहित को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम समाज की भावनाओं के अनुरूप ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सूखा दिवस घोषित करे ताकि इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न हो पायें।
जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे लोगों में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
इनकी रही मौजूदगी इस मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव पार्षद उस्मान पठान, वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष हमीद रंगरेज, एडवोकेट शाहिद देशवाली, ताहिर पठान, अकरम रंगरेज, अकरम मेवाफरोश, नाहर कायमखानी, कुरैशी समाज प्रदेश महासचिव रहिम कुरैशी, KKC प्रदेश सचिव शिबू खान, ओलमा काउंसलिंग सैयद युनुस, मनान लोहार, हाजी सदिक सिलावट, अख्तर शैख, आसिफ अंसारी, जहांगीर सिलावट, राजु अंसारी, आरीफ कुरैशी, बाबु सिलावट, इमरान अंसारी, बाबु अंसारी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।