Kerala Canteen Beef Ban Controversy; Canara Bank Manager | Kochi Protest Party | केरल में बैंक…

- Hindi News
- National
- Kerala Canteen Beef Ban Controversy; Canara Bank Manager | Kochi Protest Party
कोच्चि1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केरल के एर्नाकुलम जिले के कोच्चि में केनरा बैंक के एक मैनेजर ने कैंटीन में बीफ बैन कर दिया। इसके विरोध में कर्मचारियों ने बीफ फेस्टिवल का आयोजन करके एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने बैंक मैनेजर के केबिन के सामने बीफ और पराठा खाकर पार्टी की। मामला 28 अगस्त का है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बैंक के रीजनल मैनेजर मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। हाल ही में केरल में उनकी नियुक्ति हुई है। बैंक की कैंटीन में कभी-कभी बीफ परोसा जाता था। बैंक मैनेजर ने कैंटीन में बीफ परोसने पर रोक लगा दी और कैंटीन कर्मचारियों को आदेश दिया कि अब बीफ नहीं बनना चाहिए।
इसके बाद बैंक एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) के नेतृत्व में कर्मचारियों विरोध प्रदर्शन किया। फेडरेशन के नेता एसएस अनिल ने बताया कि शुरुआत में हमलोग बैंक मैनेजर के अपमानजनक व्यवहार और मानसिक उत्पीड़न के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले थे। हालांकि, बीफ बैन करने के बाद, हमने बीफ फेस्टिवल मनाने का फैसला किया।
कर्मचारियों ने केबिन के बाहर बीफ और पराठा का बुफे लगाया और सभी को परोसा।
फेडरेशन ने कहा कि यह बैंक संविधान के दिशानिर्देशों के अनुसार काम करता है। कौन क्या खाएगा, यह एक व्यक्तिगत मामला है। भारत में, हर व्यक्ति को अपना भोजन चुनने का अधिकार है। हम किसी को और को बीफ खाने के लिए मजबूर तो नहीं कर रहे हैं।
बैंक कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन को राज्य के नेताओं का भी समर्थन मिला। वाम समर्थित निर्दलीय विधायक केटी जलील ने प्रदर्शन की तारीफ करते हुए फेसबुक पर लिखा, ‘केरल में संघ परिवार का कोई भी एजेंडा नहीं चलेगा। क्या पहनना है, क्या खाना है और क्या सोचना है, यह कोई और तय नहीं करेगा।’
विधायक केटी जलील ने कहा, ‘यह मिट्टी लाल है। इस धरती का हृदय लाल है। जहां कहीं भी लाल झंडा लहराता है, आप बिना किसी डर के फासीवादियों के खिलाफ बोल सकते हैं और कार्रवाई कर सकते हैं। कोई आपको नुकसान नहीं पहुंचाएगा। जब तक कम्युनिस्ट एकजुट हैं, तब तक हम किसी को भगवा झंडा फहराने की इजाजत नहीं देंगे।’