लाइफस्टाइल

BSNL के नए प्लान ने उड़ा दिए Jio के होश! महज 5 रुपये में मिल रहे 25 OTT बिलकुल फ्री, जानें…

BSNL New Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने अपने BiTV सर्विस के लिए नया प्रीमियम प्लान लॉन्च किया है जो पारंपरिक DTH सेट-टॉप बॉक्स को बेअसर कर सकता है. अभी तक BSNL अपने मोबाइल यूज़र्स को फ्री BiTV सर्विस देता था लेकिन नए प्रीमियम पैक में और भी बड़े फायदे शामिल किए गए हैं. इसमें यूज़र्स को 450+ लाइव टीवी चैनल्स और 25 पॉपुलर OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

BSNL BiTV प्रीमियम प्लान के फायदे

कंपनी ने इस प्लान की जानकारी अपने X (पहले Twitter) हैंडल पर शेयर की. नया BiTV प्रीमियम पैक मात्र 151 रुपये प्रति माह (यानी करीब 5 रुपये प्रतिदिन) में उपलब्ध है. इसमें शामिल हैं 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स, 25 प्रीमियम OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस. इनमें SonyLIV, Zee5, ShemarooMe, SunNXT, Fancode और ETV Win जैसे बड़े नाम शामिल हैं. BSNL ने इसे ऑल-इन-वन एंटरटेनमेंट पैक बताया है.

सस्ते पैक भी हुए लॉन्च

प्रीमियम पैक के साथ ही BSNL ने दो किफायती पैक भी पेश किए हैं:

28 रुपये का 30 दिन वाला पैक: इसमें 7 OTT ऐप्स और 9 कॉम्प्लिमेंट्री OTT ऐप्स मिलते हैं.

29 रुपये का पैक: इसमें भी लगभग वही बेनिफिट्स हैं लेकिन OTT ऐप्स की लिस्ट थोड़ी अलग है. ये पैक खासकर रीजनल कंटेंट पसंद करने वाले यूज़र्स के लिए बनाए गए हैं.

क्यों खास है ये प्लान?

BSNL का यह नया कदम सीधा DTH मार्केट को चुनौती देता है. जहां DTH कनेक्शन में अलग-अलग चैनल पैक्स चुनने पड़ते हैं, वहीं इस प्लान में यूज़र्स को एक ही सब्सक्रिप्शन में टीवी और OTT दोनों का मज़ा मिल रहा है. इस तरह, BSNL का यह प्रीमियम प्लान इंटरनेट टीवी और ओटीटी दर्शकों के लिए एक सस्ता और ऑल-इन-वन सॉल्यूशन बन सकता है.

Jio का 299 रुपये वाला प्लान

Jio का 299 रुपये वाला प्लान इस तुलना में सबसे वैल्यू-फॉर-मनी माना जा सकता है. इसमें 28 दिनों के लिए रोजाना 1.5GB True 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन मिलते हैं. साथ ही इसमें तीन महीने का JioCinema Mobile सब्सक्रिप्शन भी शामिल है जिसकी कीमत अकेले 149 रुपये होती है.

इस प्लान में आपको JioTV और Jio AICloud (50GB स्टोरेज) का एक्सेस भी मुफ्त मिलता है. डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64kbps हो जाती है. हालांकि, यह ध्यान देना जरूरी है कि OTT एक्सेस बनाए रखने के लिए प्लान की समाप्ति के 48 घंटों के भीतर रिचार्ज करना होगा.

यह भी पढ़ें:

Online या Offline! कहां से फोन खरीदने में है समझदारी, जानें किन बातों का रखना चाहिए ध्यान



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button