बिजनेस

Reliance Jio के IPO ने बढ़ाई हलचल, जानें कितना होगा इसका साइज? एक्सपर्ट्स ने लगाया अनुमान

Reliance Jio IPO: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 48वीं एजीएम की बैठक के दौरान बताया कि टेलीकॉम सेक्टर की उनकी कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) साल 2026 की पहली छमाही में अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है, जिसकी लंबे समय से इंतजार की जा रही है. मुकेश अंबानी ने अपने शेयरहोल्डर्स को बताया कि उनकी टेलीकॉम और डिजिटल कंपनी रिलायंस जियो का आईपीओ अगले साल की छमाही में आ सकता है. 

आईपीओ की साइज को लेकर बढ़ा उत्साह 

रिलायंस जियो के आईपीओ की घोषणा होने के बाद से निवेशकों में इसकी साइज को लेकर उत्साह बढ़ गया है. सभी यह जानने की कोशिश में लगे हुए हैं कि आईपीओ का साइज कितना होगा? एक्सपर्ट्स का मानना है कि रिलायंस जियो का आईपीओ भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होने वाला है, जो हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ से भी बड़ा होगा. 

इतना होने का लगाया जा रहा अनुमान 

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, SBI सिक्योरिटीज के फंडामेंटल रिसर्च हेड सनी अग्रवाल का मानना ​​है कि रिलायंस जियो का वैल्यूएशन लगभग 113-120 अरब डॉलर (10-10.50 लाख करोड़ रुपये) के बीच हो सकता है. ऐसे में अगर इसका 5 परसेंट हिस्सा भी बेचा जाता है, तो रिलायंस जियो के आईपीओ का साइज 50,000-52,500 करोड़ रुपये तक हो सकता है. इसी के साथ यह भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. 

निवेशकों को तगड़े मुनाफे की उम्मीद 

उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने भारत में पहले ही 500 मिलियन (50 करोड़) ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है. 2020 में गूगल और फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा इसमें लगभग 20 अरब डॉलर का मोटा निवेश किया था. फिलहाल, इसका वैल्यूएशन 58 अरब डॉलर है, लेकिन अगले छह सालों में इसमें लगभग दो गुना इजाफा होने की संभावना है. ऐसे में इसका फायदा कंपनी के निवेशकों को भी मिलेगा.

अरिहंत कैपिटल मार्केट्स के जॉइंट एमडी अर्पित जैन का भी यही कहना है कि रिलायंस जियो आईपीओ के जरिए लगभग 52,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है. आपको बता दें कि भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया का रहा है. कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 27850 करोड़ रुपये जुटाए थे. हुंडई मोटर इंडिया के बाद एलआईसी ऑफ इंडिया (21,000 करोड़ रुपये), पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशन (18,300 करोड़ रुपये) और कोल इंडिया (15,200 करोड़ रुपये) के आईपीओ का स्थान आता है. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: 

LIC India Dividend: LIC ने भरी सरकारी खजाने की तिजोरी, दिया 7324 करोड़ रुपये का डिविडेंड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button