Narnaul, Mahendergarh, Road, Accident, Died, NH 11, Updated | नारनौल में एनएच पर हुए हादसे में…

एक्सीडेंट की प्रतीकात्मक फोटो
हरियाणा के नारनौल में अटेली के पास नेशनल हाईवे नंबर 11 पर हुए सड़क हादसे में राजस्थान के झुंझुनूं जिला के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं गंभीर रूप
.
पुलिस को दी गई शिकायत में राजस्थान के झुंझुनूं जिला के मेहाड़ा निवासी गुगनराम ने बताया कि बीते कल वह तथा उसका चचेरा भाई बिरजुराम बाइक पर सवार होकर किसी काम से रेवाड़ी जा रहे थे। इस दौरान बजाड़ गांव के बस अड्डा के पास जब वे सर्विस रोड पर चल रहे थे तो एक अज्ञात वाहन चालक ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वे दोनों रोड पर गिर गए।
गिरने की वजह से दोनों को काफी चोट आई। वहीं वाहन चालक अपने वाहन को मौके पर छोड़कर भाग गया। किसी ने एम्बुलेंस को फोन कर दिया। जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से अटेली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उनकी हालत गंभीर होने के कारण दोनों को रेफर कर दिया गया। परिजन उनको जयपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर इलाज के दौरान बिरजुराम ने दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।