राज्य

Young man injured in road accident in Bundi | बूंदी में सड़क हादसे में युवक घायल:…

ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रेलर में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में केकड़ी निवासी ट्रेलर ड्राइवर रामदयाल घायल हो गया।

बूंदी के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के मेहराना के पास कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर शुक्रवार रात पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रेलर में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में केकड़ी निवासी ट्रेलर ड्राइवर रामदयाल घायल हो गया।

.

टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर ट्रेलर में फंस गया, जिसे ग्रामीणों ने काफी मेहनत के बाद बाहर निकाला।

केशोरायपाटन थाने के एएसआई हरिशंकर शर्मा के अनुसार हादसा रात 9 बजे हुआ। ट्रेलर केशोरायपाटन से कोटा की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई।

कापरेन 108 एम्बुलेंस की टीम को रात 9 बजे हादसे की सूचना मिली। ईएमटी जयसिंह मीणा और पायलट हेमंत सेन मौके पर पहुंचे। घायल ड्राइवर को एम्बुलेंस से कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कंटेंट ओमपाल सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button