राज्य

Due to the rain, the Jalore-Jodhpur road is blocked in Pali district of Rajasthan. | रपट पर…

पाली शहर में शनिवार सुबह बरसात के दौरान स्कूल जाने के लिए घर से निकाला एक स्टूडेंट कुछ इस तरह बरसात से अपना बचाव करता नजर आया।

पाली में बरसात के चलते रोहट क्षेत्र के कुलथाना गांव के पास सुकड़ी नदी की रपट पर एक से दो फीट तक पानी शनिवार सुबह चलने लगा। ऐसे में जोधपुर-जालोर रास्ता अवरूद्ध हो गया। मौके पर जेतपुर थाना पुलिस तैनात रही। ऐसे में जोधपुर, रोहट से जालोर की तरफ जाने वाले

.

पाली जिले के रोहट क्षेत्र में कुलथाना गांव के निकट सुकड़ी नदी की रपट पर बहता पानी। ऐसे में वाहनों की आवाजाही बंद की गई। जालोर की तरफ जाने वाले वाहन चालक रूट बदलकर पाली होते हुए जालोर गए।

पाली शहर में हुई हल्की बरसात पाली शहर में शनिवार सुबह दस मिनट तक हल्की बरसात हुई। जिससे एक बार मौसम सुहाना हो गया लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली। लेकिन कुछ देर बाद मौसम साफ हो गया। धूप खिली और फिर से गर्मी सताने लगी। पिछले 24 घंटे में जिले के जिले के सुमेरपुर में 12 एमएम और रानी में 15 एमए बरसात दर्ज हुई। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई।

रपट पर बहा पाली, बदला रूट पाली जिले के जेतपुर थानाप्रभारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि कुलथाना गांव के पास सुकड़ी नदी की रपट पर सुबह तेज गति से पानी बहने लगा। इसकी सूचना मिलने पर ASI हनुमान सिंह मय जाप्ता को मौके पर भेजा। और वाहनों की आवाजाही बंद करवाई। ताकि किसी तरह का हादसा न हो। ऐसे में रोहट, जोधपुर से जालोर की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को अपना रूट बदला पड़ा। वे पाली, तखतगढ़ होते हुए जालोर के लिए निकले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button