They used to form gangs in Jaipur and rob deserted places | जयपुर में गैंग बनाकर निकलते, सुनसान…

रामनगरिया थाना पुलिस ने लूट मामले में तीन बदमाशों को अरेस्ट किया।
जयपुर में गैंग बनाकर सुनसान जगह लूट करने वाले तीन बदमाशों को रामनगरिया थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। प्राइवेट जॉब का दिखावा करने वाले बदमाश रात के समय शौक-मौज के लिए वारदात करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के दो मोबाइल बरामद किए है। पुलिस फ
.
डीसीपी (ईस्ट) संजीव नैन ने बताया- लूट मामले में आरोपी इन्द्रजीत बर्मन (19) निवासी कूच बिहार पश्चिम बंगाल हाल सरस्वती नगर एयरपोर्ट, रिंकू उर्फ गोलू (19) निवासी सपोटरा करौली हाल रविन्द्र नगर प्रताप नगर और अखलेश उर्फ आशीष उर्फ गोलू (18) निवासी लालसोट दौसा हाल ब्रजपुरी प्रताप नगर को अरेस्ट किया। गिरफ्तार तीनों आरोपी जयपुर में रहकर प्राइवेट जॉब करते है।
दिन में जॉब करने का दिखावा कर रात में गैंग बनाकर सुनसान जगह पर लूट की वारदात करते है। मारपीट कर राहगीरों से मोबाइल-कैश आदि लूटकर फरार हो जाते। लूट से मिले रुपयों से मौज-मस्ती का शौक पूरा करते थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूट के दो मोबाइल भी बरामद किए है। लूट गैंग को पकड़ने में कॉन्स्टेबल मुनेश, लोकेन्द्र पाल और राहुल की विशेष भूमिका रही।