Water level increased due to opening of the gate of Matrikundiya Dam | मातृकुंडिया डेम के गेट…

चित्तौड़गढ़ जिले में शुक्रवार को दिनभर अच्छी बारिश के कारण मातृकुंडिया डेम में पानी का स्तर काफी बढ़ गया। इस वजह से शुक्रवार रात को डेम के पांच गेट खोलने पड़े। हर गेट को 30-30 सेंटीमीटर तक खोला गया। यह गेट रात करीब 10 बजे खोले गए और सुबह 4:30 बजे तक
.
डूबी हुई बच्ची की तलाश के चलते गेट जल्दी बंद किए गए
26 अगस्त को गूगल मैप हादसे में बच्ची “रूत्वी” डूब गई थी, जो अब तक नहीं मिल सकी है। रूत्वी की तलाश में बचाव टीम लगातार बनास नदी के आसपास खोज कर रही है। इसी वजह से डेम के गेटों को सुबह जल्दी बंद कर दिया गया ताकि नदी का बहाव कम हो और बच्ची को ढूंढने में मदद मिल सके।
डेम खोलने से लोगों को सतर्क रहने की सलाह
डेम के गेट खोलने के कारण आस-पास के इलाकों में प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा। पानी के तेज बहाव से नदियों और आसपास के क्षेत्रों में खतरा बढ़ सकता है। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और नदियों के पास न जाने की चेतावनी दी है।
रात के 10 बजे 5 गेट खोले गए।
जिले में भारी बारिश दर्ज की गई
शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ जिले में कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश भदेसर में 81 मिलीमीटर दर्ज की गई। निंबाहेड़ा में 73 मिलीमीटर बारिश हुई। अन्य इलाकों में भी अच्छी बारिश देखने को मिली – चित्तौड़गढ़ शहर में 9 मिमी, बस्सी में 24 मिमी, गंगरार में 17 मिमी, कपासन में 7 मिमी, भोपाल सागर में 9 मिमी, राशमी में 7 मिमी, बेगूं में 12 मिमी, रावतभाटा में 4 मिमी और बड़ी सादड़ी में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम हुआ सुहावना, तापमान में गिरावट
बारिश की वजह से जिले के मौसम में भी बदलाव आया है। तापमान में कमी देखी गई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस था।
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
बारिश के मौसम में और खासकर डेम से पानी छोड़े जाने के बाद लोगों से अपील की गई है कि वे नदियों, नालों और डूब वाले इलाकों से दूर रहें। बच्चों को अकेले बाहर भेजने से भी बचना चाहिए। प्रशासन और बचाव दल पूरी कोशिश में लगे हुए हैं कि किसी प्रकार की जान-माल की हानि न हो।
चित्तौड़गढ़ जिले को किया येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग का अनुमान है कि चित्तौड़गढ़ जिले में 2 सितंबर तक बारिश जारी रह सकती है। लगातार हो रही बारिश और आने वाले दिनों में संभावित भारी बरसात को ध्यान में रखते हुए विभाग ने जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। येलो अलर्ट का मतलब होता है कि मौसम खतरे की स्थिति में पहुंच सकता है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।