heavy rain in udaipur division | आज 30 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट: 3 जिलों में स्कूलों की…

मौसम विभाग ने शनिवार को 30 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। चित्तौड़गढ़, सलूंबर और उदयपुर (शहर को छोड़कर) में शनिवार को स्कूलों की छुट्टी है।
.
वहीं, शनिवार सुबह भीलवाड़ा में बिजली गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे में पति-पत्नी घायल हुए हैं। वहीं, जोधपुर, पाली सहित कई जिलों में सुबह से रुक-रुककर की बारिश हो रही है।
शुक्रवार को उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, जयपुर समेत कई जिलों में 1 से लेकर 4 इंच तक बरसात दर्ज हुई। चित्तौड़गढ़ में रूपारेल नदी में एक परिवार के 5 लोग बह गए।
तीन लोगों को बचा लिया। पाली में बाइक सवार पति-पत्नी नदी में बह गए। उदयपुर में पानरवा-कोटड़ा हाईवे पर खाचन गांव में पुल का आधा हिस्सा टूटकर गिर गया।
जोधपुर के तिंवरी और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार तड़के करीब 3 बजे रिमझिम बरसात का दौर शुरू हुआ, जो सुबह 6:30 बजे तेज बारिश में बदल गया। बारिश से तिंवरी-रामदेवरा मुख्य मार्ग पर पानी भर गया। मानसून सीजन की यह अब तक की सबसे तेज बारिश है।
भीलवाड़ा में शनिवार सुबह शहर के गायत्री नगर में आकाशीय बिजली गिरने से एक घर डैमेज हो गया। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बिजली गिरी उस समय घर में दंपती सो रहे थे। गनीमत रही कि कमरे की दीवार पूरी तरह नहीं गिरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बिजली गिरने के बाद हुए तेज धमाके से मोहल्ले में दहशत फैल गई
मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले 4 दिन प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का अनुमान जताया है। साथ ही 30 अगस्त को 30 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
वर्तमान में मानसून ट्रफ राजस्थान के बीकानेर, कोटा, मध्यप्रदेश के गुना, दमोह और उड़ीसा के सम्बलपुर और पुरी होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। उड़ीसा-छत्तीसगढ़ के ऊपर लो-प्रेशर एरिया बना हुआ है। इस सिस्टम के असर से राज्य में अगले तीन-चार दिन जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।