अन्तराष्ट्रीय

World Top 10 Fighter Jet: अमेरिका के F-35 और रूस के Su-57 से लेकर फ्रांस के राफेल तक… ये हैं…

अमेरिका का F-35 लाइटनिंग II दुनिया का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय पांचवीं पीढ़ी का मल्टीरोल लड़ाकू विमान है, जो इंटीग्रेटेड सेंसर पैकेज और आधुनिक हथियार से लैस है. इसमें स्टेल्थ फीचर है और एयर सुपीरियॉरिटी में काफी आगे हैं. इसे Lockheed Martin ने बनाया है.

अमेरिका का ही F-22 रैप्टर सिंगल-सीट, ट्विन-इंजन फाइटर जेट है. ये अत्याधुनिक स्टेल्थ टेक्नोलॉजी और एवियोनिक्स से लैस है. ये हवाई युद्ध में लगभग अजेय माना जाता है. यह Boeing और Lockheed Martin का संयुक्त प्रोजेक्ट है.

चेंगदू J-20 चीन का पहला पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर जेट है. इसमें लंबी दूरी की मिसाइलें दागने की क्षमता है. चेंगदू J-20 को चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री ग्रुप बनाती है. इसे एशिया में शक्ति संतुलन बदलने वाला विमान माना जा रहा है.

रूस का सुखोई Su-57 फ्लैगशिप पांचवीं पीढ़ी का फाइटर जेट है. इसमें स्टेल्थ, सुपरसोनिक स्पीड और ग्राउंड अटैक क्षमता है. पहले इसे PAK FA और T-50 के नाम से जाना जाता था. इसे अमेरिका के F-22 और चीन के J-20 का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है.

यूरोफाइटर टाइफून जर्मनी, इटली, स्पेन और ब्रिटेन का संयुक्त प्रोजेक्ट है. इसमें डेल्टा विंग डिजाइन, आधुनिक एवियोनिक्स और सेंसर है. ये हवा से हवा और हवा से जमीन पर हमले की जबर्दस्त क्षमता रखता है. ये नाटो (NATO) देशों की रीढ़ माना जाता है.

रूस का सुखोई Su-35, Su-27 का अपग्रेडेड वर्जन है. ये 4++ पीढ़ी का फाइटर जेट है, जो पांचवीं पीढ़ी की तकनीक से लैस है. ये लंबी और छोटी दूरी की मिसाइलों के साथ गाइडेड व अनगाइडेड बम ले जाने में सक्षम है. इसे रूस के सबसे भरोसेमंद लड़ाकू विमानों में गिना जाता है.

अमेरिका का F/A-18E/F सुपर हॉर्नेट F/A-18C/D हॉर्नेट का एडवांस वर्जन है. ये मल्टीरोल स्ट्राइक फाइटर क्षमताओं से लैस है. ये अमेरिकी नौसेना (US Navy) का अहम हिस्सा है.ये युद्ध में परखा हुआ और विश्वसनीय विमान है.

फ्रांस का राफेल भारतीय वायुसेना में भी शामिल है. इसे डसॉल्ट एविएशन ने बनाया है. इसमें एयर सुपीरियॉरिटी, टोही मिशन और न्यूक्लियर अटैक तक की क्षमता है. ये एक ट्विन-इंजन और मल्टीरोल फाइटर जेट है.

अमेरिका का F-15E स्ट्राइक ईगल F-15A/D का एडवांस वर्जन है. ये अमेरिकी वायुसेना की रीढ़ की हड्डी मानी जाती है. ये गहराई तक सटीक हमले (Deep Strike) करने में सक्षम है. ये काफी सालों से अमेरिकी वायुसेना में इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अभी भी बेहद शक्तिशाली है.

सुखोई Su-30MKI भारत और रूस का संयुक्त फाइटर जेट है. ये भारतीय वायुसेना का रीढ़ माना जाता है. ये ट्विन-सीट, ट्विन-इंजन मल्टीरोल फाइटर जेट है. इसे HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) की तरफ से भारत में तैयार किया जाता है. ये लंबी दूरी तक दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने में सक्षम है.

Published at : 30 Aug 2025 08:21 AM (IST)

विश्व फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button