Waterlogging in many places causes traffic problems, yellow alert for possibility of rain,…

दौसा में शनिवार सुबह तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया।
दौसा जिला मुख्यालय पर शनिवार सुबह तेज बारिश हुई। जिसके बाद काफी देर तक रिमझिम से मध्यम बारिश का दौर चला। इससे नई मंडी रोड़, आरओबी के पास, जयपुर रोड़, आगरा रोड़ समेत कई जगह जलभराव से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
.
शहर में कई दिनों बाद तेज बारिश के बाद लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में बादल छाए होने के साथ रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। शनिवार को जिले का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं तेज हवा की संभावना का यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही मेघगर्जन के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहने, पेड़ों के नीचे नहीं छिपने की सलाह दी है।
आगामी 7 दिन यूं रहेगा तापमान 31 अगस्त को न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, 1 सितम्बर को न्यूनतम 25 और अधिकतम 28 डिग्री, 2 सितम्बर को न्यूनतम 24 और अधिकतम 31 डिग्री, 3 सितम्बर को न्यूनतम 24 और अधिकतम 30 डिग्री, 4 सितम्बर को न्यूनतम 24 और अधिकतम 32 डिग्री, 5 सितम्बर को न्यूनतम 26 और अधिकतम 33 डिग्री और 6 सितम्बर को न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
31 बांधों में पानी की आवक जिलेभर में अच्छी बारिश के चलते 39 में से 31 बांधों में पानी की आवक हो चुकी है। जबकि मोरेल बांध, सूरजपुरा, महेश्वरा, भांकरी, डिवांचली और नामोलाव बांध लबालब भर गए हैं। साथ ही मांगाभाटा, पालावास, प्रेमपुरा, मोड़ासनी, समेल, कल्याणपुरा, बाड़ा बाढ एनीकट पर चादर चल रही है।