Param Sundari BO Collection: जाह्नवी कपूर की इन फिल्मों का ‘परम सुंदरी’ ने तोड़ा रिकॉर्ड,…

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी को लेकर काफी बज बना हुआ था. फिल्म से फैंस को काफी उम्मीद भी थी. अब ये फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है और इसके पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. परम सुंदरी ने पहले दिन ठीक-ठाक बिजनेस किया है. उम्मीद थी कि ये फिल्म 8-10 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन करने वाली है फिर भी सही कमाई कर ली है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने लंबे समय से कोई भी हिट फिल्म नहीं दी है. दोनों को परम सुंदरी से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म ने पहले दिन जितनी कमाई की है वीकेंड पर वो बढ़ने ही वाली है और एक अच्छा बार सेट कर सकती हैं. परम सुंदरी ने पहले ही दिन अपनी कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आइए आपको इन फिल्मों के बारे में बताते हैं.
जाह्नवी की इन फिल्मों के टूटे रिकॉर्ड
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक परम सुंदरी ने पहले दिन 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये अर्ली डाटा है और ऑफिशियल आने तक थोड़ा बढ़ जाएगा. परम सुंदरी ने जाह्नवी कपूर की रूही (3.06 करोड़) , मिली (40 लाख), मिस्टर एंड मिसेज माही (6.85 करोड़) और उलझ (1 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऑफिशियल डाटा आने तक फिल्म शायद देवारा पार्ट 1 का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है क्योंकि दोनों में अभी ज्यादा फर्क नहीं है.
परम सुंदरी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की भी कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. परम सुंदरी ने सिद्धार्थ की 8 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब आगे देखना होगा ये फिल्म कितने रिकॉर्ड तोड़ पाती है.
बता दें परम सुंदरी को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नॉर्थ के लड़के और साउथ की लड़की की लव स्टोरी दिखाई गई है. फिल्म के बजट की बात करें तो ये 40-50 करोड़ में बनकर तैयार हुई है. फिल्म का बजट ज्यादा नहीं है अगर फिल्म अच्छा कलेक्शन करने में लगी रहती है तो इसे तोड़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.