The family sat on a dharna outside the collector’s office | पाली में कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर…

पाली कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठा परिवार।
जमीन विवाद को लेकर पाली में एक परिवार शुक्रवार को एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि उनकी जमीन पर कुछ बाहुबली कब्जा कर रहे हैं, और गुहार लगाने के बाद भी सदर थाना पुलिस उनकी मदद नहीं कर रह रही है। उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच की मां
.
पाली शहर के भेरूघाट क्षेत्र में रहने वाले उदाराम पुत्र पूनमचंद घांची अपने परिवार के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि जोधपुर रोड आरटीओ ऑफिस के निकट उनकी जमीन स्थित है। जिसके कुछ हिस्से में अवैध रूप से कब्जा कर चारदीवारी का निर्माण करवाया जा रहा है।
इसकी शिकायत सदर थाने में की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में अभी भी वहां निर्माण जारी है। पीड़ित परिवार ने कहा कि जमीन की पैमाइश की जाए और निष्पक्ष जांच की जाए। जिससे हकीकत सामने आ जाएंगी।
मामले में सदर थानाप्रभारी सहदेव चौधरी का कहना है कि मामला दो पक्षों का है। कौन किसकी जमीन के हिस्से पर कब्जा कर रहा है, इसकी जांच प्रशासन करवाएगा, यह पुलिस के स्तर का मामला नहीं है।