Polar Olympiad 2025 launched in Sikar | सीकर में पोलर ओलंपियाड 2025 प्रतियोगिता लांच: JEE के…

पोलर जेईई एकेडमी, सीकर ने नेशनल लेवल पर Polar Olympiad 2025 के आयोजन की घोषणा की है। शुक्रवार को पीएस टॉवर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मेगा इवेंट का शुभारंभ किया गया। पोस्टर विमोचन और केक कटिंग के साथ इस आयोजन की शुरुआत हुई, जिसमें परीक्षा से
.
डायरेक्टर एसएस रणवां, राजेन्द्र कुमार जाट, सर्वेश कस्वा, भगवान राम राहड़ ने बताया- पोलर ओलंपियाड एक नेशनल लेवल की प्रतियोगी परीक्षा है, जो कक्षा 8 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करती है। इस परीक्षा में रजिस्ट्रेशन फ्री है और देशभर के स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित होगी। इसमें राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में ऑफलाइन केंद्र होंगे, जबकि अन्य राज्यों में ऑनलाइन मोड उपलब्ध रहेगा।
पोलर ओलंपियाड 2025 प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन करते हुए कोचिंग के डायरेक्टर्स।
इस ओलंपियाड एग्जाम में विजेता स्टूडेंट्स के लिए 5 लाख रुपए तक के कैश प्राइज, पुरस्कार और 5 करोड़ की स्कॉलरशिप मिलेगी। जो स्टूडेंट्स पोलर एकेडमी के किसी भी कोर्स में एडमिशन लेंगे, उन्हें स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, राष्ट्रीय, राज्य, जिला और तहसील स्तर के टॉपर्स को भी विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रत्येक कक्षा के टॉपर्स को फ्री अवॉर्ड किट भी प्रदान की जाएंगी।
कोचिंग सेंटर में केक काटकर प्रतियोगिता परीक्षा लॉन्च की गई।
एग्जाम का टाइमटेबल
- 28 सितंबर, 5 व 12 अक्टूबर और 2 नवंबर
- फेज 1- राजस्थान (जयपुर ग्रामीण, अलवर, कोटपूतली बहरोड़, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, अजमेर, नागौर), उत्तर प्रदेश, पंजाब (ऑनलाइन-ऑफलाइन)
- फेज 2- राजस्थान (झुंझुनू, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, बालोतरा, पाली, भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी), मध्य प्रदेश (ऑनलाइन-ऑफलाइन)
- फेज 3- राजस्थान (सीकर) (ऑनलाइन- ऑफलाइन)
- फेज 4- हरियाणा (ऑनलाइन-ऑफलाइन)
- समय सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा और समय अवधि 1.5 घंटे होगी। कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थी यह परीक्षा दे सकते हैं।
यह एग्जाम कक्षा 8-9 के लिए केवल अंग्रेजी, कक्षा 10-12 के लिए अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम में उपलब्ध रहेगा। परीक्षा की अंतिम तिथि से एक दिन पहले तक पोलर की आधिकारिक वेबसाइट olympiad.polaracademy.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।