राज्य

Commendable step by Army and BMVSS in border area of Kashmir | कश्मीर के सीमांत क्षेत्र में…

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित चक कीघम कस्बे में भारतीय सेना और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) ने संयुक्त रूप से एक विशेष शिविर का आयोजन किया।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित चक कीघम कस्बे में भारतीय सेना और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) ने संयुक्त रूप से एक विशेष शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 108 दिव्यांगों को निःशुल्क सहायता प्रदान की गई।

.

शिविर में दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकल, व्हीलचेयर, बैसाखियां और श्रवण यंत्र निशुल्क वितरित किए गए। बीएमवीएसएस के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी.आर. मेहता ने जानकारी दी कि संस्था सेना के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर के दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की मदद करती है। इनमें वे लोग शामिल हैं जिन्होंने दुर्घटना, बीमारी या गोलाबारी में अपने अंग खो दिए हैं।

लाभार्थियों में ऐसे पुरुष और महिलाएं शामिल थे जो वर्षों से कृत्रिम अंगों की सुविधा से वंचित थे।

लाभार्थियों में ऐसे पुरुष और महिलाएं शामिल थे जो वर्षों से कृत्रिम अंगों की सुविधा से वंचित थे। जयपुर फुट लगने के बाद वे अब चलने-फिरने में सक्षम हो गए हैं। शिविर का संचालन बीएमवीएसएस की श्रीनगर इकाई के लतीफ पंडित की देखरेख में किया गया।

सेना ने दिव्यांगों की पहचान कर उन्हें शिविर का लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लाभार्थियों ने सेना और बीएमवीएसएस का आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि कृत्रिम अंग मिलने से अब उनके लिए रोजी-रोटी कमाना आसान होगा। आगे भी कश्मीर घाटी के सीमांत क्षेत्रों में ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button