राज्य

The truck hit the car from behind | जालोर में ट्रक ने कार को मारी टक्कर: ब्रिज से नीचे गिरते-…

जवाई नदी के ब्रिज पर घटना के बाद जाम लग गया।

आहोर थाना क्षेत्र के सांकरणा ब्रिज के पास जवाई नदी पर स्थित शुक्रवार की शाम को आहोर से जालोर की ओर आ रही एक कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार ब्रिज से नीचे गिरते हुए बची। इससे हादसा होते- होते टल गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस क

.

पुलिस के अनुसार- एक कार चालक आहोर से जालोर जा रहा था। इसी दौरान ब्रिज पर पहुंचा ही था। कि पीछे से आ रही एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार ब्रिज से नीचे गिरते-गिरते बची। हालांकि घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पीछे से पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना के बाद ब्रिज पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची आहोर पुलिस ने दोनों वाहन चालकों से समझाइश कर मामला शांत कराया। दोनों वाहनों को रास्ते से हटाकर 1 घंटे के बाद रास्ते खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया।

जिसके बाद पुलिस ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहां कि जवाई नदी में पानी का तेज बहाव चल रहा हैं। इस दौरान ब्रिज पर वाहन को रोक कर किसी प्रकार की सेल्फी नहीं लेने व ब्रिज पर वाहन ध्यान से चलाने की अपील की।

घटना के बाद समझाइश करती पुलिस।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button